Vidyut Jammwal: बॉलीवुड वर्सेज साउथ भाषायी विवाद में कूदे विद्युत जामवाल, बोले-लोगों के दिमाग...
Vidyut Jammwal: खुदा हाफिज 2 के प्रमोशन के दौरान विद्युत जामवाल ने फिल्मी भाषायी विवाद पर अपना स्पष्टीकरण दिया है.
![Vidyut Jammwal: बॉलीवुड वर्सेज साउथ भाषायी विवाद में कूदे विद्युत जामवाल, बोले-लोगों के दिमाग... Khuda Haafiz 2 actor Vidyut Jammwal spoke about Bollywood vs South language debate Vidyut Jammwal: बॉलीवुड वर्सेज साउथ भाषायी विवाद में कूदे विद्युत जामवाल, बोले-लोगों के दिमाग...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/29/659d1eb25fc81e33c03adc8498697f9b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Vidyut Jammwal: बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन (Ajay Devgn) और साउथ एक्टर किच्चा सुदीप (Kichcha Sudeep) से शुरू हुई फिल्मी भाषायी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन कोई न कोई फिल्म कलाकार इस मुद्दे को लेकर अपनी राय रखता रहता है. इस बीच अब बॉलीवुड वर्सेज साउथ भाषा की फिल्मों को लेकर खुदा हाफिज 2 (Khuda Haafiz 2) एक्टर विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) ने खुलकर बाचजीत की है. विद्युत जामवाल ने इस मामले पर अपना स्पष्ट मत रखा है.
विद्युत जामवाल ने कही बड़ी बात
पिछले कुछ महीनों से सिनेमा जगत में अपनी-अपनी भाषा की फिल्मों को लेकर बॉलीवुड और टॉलीवुड के लोग आमने-सामने हैं. ऐसे में विद्युत जामवाल से भी उनकी आने वाली फिल्म खुदा हाफिज 2 के प्रमोशन के दौरान इसी मुद्दे पर सवाल दागा गया, जिसका विद्युत ने बेबाकी से जवाब दिया है. इस मामले पर विद्युत जामवाल ने अपनी राय रखते हुए कहा है कि भाषा के आधार पर फिल्मों की बात करना लोगों के अपने दिमाग और मानसिकता का काम है. मैंनें बतौर साउथ एक्टर अपना करियर शुरू किया था. लेकिन अब मैं टॉलीवुड से ज्यादा बॉलीवुड फिल्में करता हूं. मेरे पिताजी एक फौजी रहे और मैंनें देश का अलग-अलग कोना घूमा है. ऐसे में हमारे यहां भाषा के आधार पर कोई बंटा हुआ नहीं है और न ही अलग है.
खुदा हाफिज 2 का इंतजार कर रहे हैं फैन्स
इसके अलावा बात की जाए विद्युत जामवाल की अपकमिंग फिल्म खुदा हाफिज चैप्टर 2 (Khuda Haafiz 2) के बारे में तो इस फिल्म का इंतजार सभी बड़ी ही बेसब्री से कर रहे हैं. साल 2020 में आई विद्युत की खुदा हाफिज लोगों को काफी पंसद आई थी. ट्रेड एनालिस्ट ने भी विद्युत जामवाल की इस फिल्म की जमकर तारीफ की थी. ऐसे में अब खुदा हाफिज 2 को सिनेमाघरो में 8 जुलाई को रिलीज कर दिया जाएगा.
Akshay Kumar ने राम चरण को कहा 'अन्ना', North vs South करने वालों को फैंस ने कहा 'इनसे सीखो...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)