Pak से जीत के बाद अब एशिया कप की चाहत, विद्युत जामवाल बोले- जीत के आओ, खुदा हाफिज़ है तुम्हारा
Vidyut Jammwal Special Poem: एक्टर विद्युत जामवाल का एक खास वीडियो सामने आया है. उस वीडियो में अभिनेता को कविता पढ़ते हुए देखा जा सकता है. वो कविता के माध्यम से टीम इंडिया को चियरअप कर रहे है.
Vidyut Jammwal Special Poem: एशिया कप (Asia Cup) में पाकिस्तान (Pakistan) पर भारत (India) की शानदार जीत के बाद हर कोई खुशी से झूम रहा है. अब अभिनेता विद्युत जामवाल का एक स्पेशल वीडियो सामने आया है, जिसमें वो एक कविता पढ़ते नज़र आ रहे हैं. बीते रोज़ हुए मैच में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने दुबई (Dubai) इंटरनेशनल स्टेडियम में आखिरी दो ओवरों में तीन चौके और एक छक्का लगा कर भारत की जीत सुनिश्चित की.
अभिनेता ने अपनी हालिया फिल्म के शीर्षक के शब्दों से खेलते हुए लिखा-
"जब खुदा हो हाफिज / जिंदगी के खेल में / तैयार हैं हम
जब खुदा हो हाफिज / कभी न रुकें तेरे कदम
जब खुदा हो हाफिज / पूरे हो सारे सपने
जब खुदा हो हाफिज / लहराये झंडा देश का अपने!
अंधेरे पर होती है उजाले की जीत हमेशा
इस बार भी जीतेंगे / चाहे देनी पड़े अग्नि परीक्षा!
उन्होंने रोहित शर्मा और उनके मेन इन ब्लू को चिल्लाते हुए वीडियो को समाप्त किया, "टीम इंडिया, आई लव यू और मुझे पता है कि आप लोग हमारे लिए एशिया कप लाने के लिए तैयार हैं. इसलिए, खेल पर राज करें."
View this post on Instagram
काम के मोर्चे पर, विद्युत की नवीनतम फिल्म, 'खुदा हाफिज चैप्टर 2: अग्नि परीक्षा', जो बड़े पर्दे पर अप्रभावी रही, 2 सितंबर से जी5 पर स्ट्रीमिंग शुरू करने जा रही है.
फारुक कबीर (Faruk Kabir) द्वारा लिखित और निर्देशित 'खुदा हाफिज: चैप्टर 2' (Khuda Haafiz: Chapter 2) 2020 की फिल्म 'खुदा हाफिज' (Khuda Haafiz) का सीक्वल है. इसमें विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal), शिवालिका ओबेरॉय (Shivaleeka Oberoi), शीबा चड्ढा (Sheeba Chaddha) और दिब्येंदु भट्टाचार्य (Dibyendu Bhattacharya) मुख्य भूमिका निभा रहे हैं.
यह भी पढ़ें-
इस हॉरर फिल्म से 'गीता बिस्वास' ने बॉलीवुड में रखा था कदम, शक्तिमान से मिली शोहरत
जब Aamir Khan के पास स्कूल फीस जमा करने के भी नहीं थे पैसे, बेघर होते-होते बचे थे एक्टर