Independence Day के मौके पर रिलीज हुई 'खुदा हाफिज', विद्युत जामवाल ने मांगी सोनू सूद-अजय देवगन से मदद
15 अगस्त के मौके पर विद्युत जामवाल स्टारर 'खुदा हाफिज' ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुकी है. विद्युत ने नरगिस को ढूंढ़ने के लिए एक्टर सोनू सूद और अजय देवगन मदद मांगी है, जिसका दोनों एक्टर ने जवाब दिया है.
आज देश अपना 74वां स्वतंत्रता दिवस का जश्न मना रहा है. इस जश्न को विद्युत जामवाल और शिवालीका ओबेरॉय स्टारर फिल्म खुदा हाफिज ने और बढ़ा दिया है. 15 अगस्त के खास मौके पर डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई ये फिल्म प्यार, दोस्ती और देशभक्ति की भावना को भी दिखाती है. फिल्म में विद्युत जामवाल समीर किरदार निभा रहे हैं जबकि शिवालिका नरगिस के रोल में है. फिल्म में नरगिस का किडनैप हो जाता है और समीर उसे ढूंढ़ता है
नरगिस को ढूंढ़ने के लिए समीर यानि विद्युत जामवाल ने कामगारों और मजदूरों के मसीहा बने सोनू सूद और सुपरकॉप सिंघम यानि अजय देवगन से नरगिस को ढूंढ़ने के लिए मदद मांगी है. विद्युत ने ट्विटर पर सोनू सूद को टैग करते हुए लिखा,"मुझे मेरी नरगिस वापिस चाहिए, और अब तक उसका कोई पता नहीं, सोनू सूद सुना है बिछड़े हुए लोगों को आम मिला रहे हैं, क्या मेरी भी मदद करेंगे.?"
यहां देखिए सोनू सूद का जवाब-
Brother @VidyutJammwal iske liye toh Noman jaana padega. Aur yeh kaam toh sirf tum hi kar sakte ho. Waise humaare Twitter ke log, kya aap humari help karoge to #FindNargis? #KhudaHaafiz https://t.co/IT3hOP8U5s
— sonu sood (@SonuSood) August 14, 2020
सोनू सूद इसका रिप्लाई देते हैं,"भाई विद्युत जामवाल इसके लिए तो नोमान जाना पड़ेगा. और यह काम तो सिर्फ तुम ही कर सकते हो, वैसे हमारे ट्विटर के लोग, क्या आप हमारी हेल्फ करोगे नरगिस को ढूंढ़ने में. खुदा हाफिज." सोनू सूद से मदद मांगने के बाद विद्युत ने सुपरकॉप सिघम यानि अजय देवगन से मदद मांगी. उन्होंने लिखा,"बाजीराव सिंघम अजय देवगन ने हर वक्त सही का साथ दिया है. नरगिस को ढूंढ़ने में क्या मेरा साथ भी देंगे?"
यहां देखिए अजय देवगन का जवाब-
Joh kanoon todega, main uski haddiyan todonga, lekin iss baar haddiyaan todne ki baari teri @VidyutJammwal. Ja, dikha de dum. Khuda Haafiz! #FindNargis https://t.co/JieX2zAine
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) August 14, 2020
इस पर अजय देवगन जबाव दिया,"जो कानून तोड़ेगा, मैं उसकी हड्डियां तोड़ूंगा, लेकिन इस बार हड्डियां तोड़ने की बारी तेरी(विदुयत). जा दिखा दे दम, खुदा हाफिज." फिल्म को लेकर विद्युत काफी एक्साइटेड हैं. इस फिल्म को फारुक कबीर ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में अन्नू कपूर, आहाना कुम्रा, शिव पंडित, विपिन शर्मा और नवाब शाह अहम किरदार में है.
सुशांत केसः मुंबई पुलिस का ED को जवाब, कहा- जिनके बयान चाहिए उनके नाम बताएं, पूरा सहयोग करेंगे