2003 में आई राजकुमार हिरानी (Rajkumar Hirani) की फिल्म मुन्ना भाई ने एक अलग पहचान बनाई. फिल्म की स्टोरी लाइन से लेकर किरदार तक को दर्शकों को खूब पसंद किया. बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म ने धमाल मचा दिया था. मुन्ना, सर्किट, रुस्तम, सुमन, अस्थाना और ज़हीर जैसे किरदारों को भी खूब लोकप्रियता मिली थी. तो वहीं मुन्ना भाई के क्लासमेट स्वामी को कौन भूल सकता है. दिखने में दुबले-पतले से डरने वाले नागराजन स्वामी का किरदार खुर्शीद लायर (Khurshed Lawyer) ने निभाया था. लेकिन दुबले-पतले दिखने वाले खुर्शीद अब पूरी तरह बदल चुके हैं. 


हालही में बॉलीवुड के जाने माने पत्रकार विरल भयानी (viral bhayani) ने अपने इंस्टाग्राम पर खुर्शीद लायर की एक तस्वीर शेयर की. जिसने सबको चौंका दिया.  इस तस्वीर में खुर्शीद लायर बेहद ही डैशिंग और हॉट दिख रहे है. उनकी बॉडी और लुक दोनों ही लोगों को पसंद आया और लोगों ने जमकर तारीफ की. हालांकि खुर्शीद के बालों से इनकी उम्र का पता जरूर चल रहा है. सिर के बाल पूरी तरह सफेद हो गए हैं. लेकिन इन सब के बावजूद भी उनकी फिटनेस में किसी भी तरह का कोई भी अंतर नहीं दिखाई दे रहा है.






आपकी जानकारी के लिए बता दें तिग्मांशु धूलिया की जानी-मानी सीरीज 'द ग्रेट इंडियन मर्डर' में नजर आये. खुर्शीद लॉयर ने सीरिज में एक मनोचिकित्सक का रोल निभाया है. करीब 4 साल बाद इस बेव सीरीज से खुर्शीद फिल्म इंडस्ट्री में वापसी की हैं. 


गौरतलब है फिल्म में अपनी अदाकारी से लोगों को हैरत में डालने वाले खुर्शीद की मुन्ना भाई पहली फिल्म थी. इन्होंने अपने किरदार से लोगों को अपना कायल बना लिया. खुर्शीद इसके बाद कई सारी फिल्मों में दिखाई दिए. इन्होंने अपने करियर में लगभग 15 से ज्यादा फिल्मों में काम करके खूब नाम कमाया हुआ है. प्यारे मोहन, डबल धमाल और अजब प्रेम की कहानी में इन्होंने अपनी अदाकारी से हर किसी को पूरी तरह दीवाना कर दिया था. 


Karan Kundrra On Ex Girlfriend: क्या करण कुंद्रा के दिल में अभी भी एक्स गर्लफ्रेंड्स के लिए हैं फीलिंग्स? इस वजह से नहीं डिलीट की तस्वीरें


तलाक की बात पर तिलमिलाईं Chahatt Khanna, 'क्‍लासलेस' बता Urfi Javed को सुनाई खरी-खरी