Rajiv Kapoor Alcohol Addiction: एक्टर राजीव कपूर ने फिल्म राम तेरी गंगा मैली हो गई से पॉपुलैरिटी पाई थी. हालांकि, उनका करियर कुछ खास चला नहीं था. राजीव कपूर ऋषि कपूर और रणधीर कपूर के भाई हैं. उनका 58 साल की उम्र में हार्ट अटैक से निधन हो गया था. वो एक्ट्रेस खुशबू सुंदर के अच्छे दोस्त थे. हाल ही में एक्ट्रेस ने उनके बारे में बात की. खुशबू ने बताया कि राजीव सबसे ज्यादा शराब की लत से डील कर रहे थे. शराब की लत ने उनकी हेल्थ को बहुत प्रभावित किया.
राजीव कपूर को थी शराब की लत
खुशबू ने कहा, 'राजीव को हार्ट ईश्यू थे, लेकिन उनकी शराब की लत की वजह से हमें पता चला कि काफी ज्यादा परेशानी हो गई थी. हम उन्हें ये आदत छुड़वा पाने में सक्सेसफुल नहीं हो पाए थे.'
आगे उन्होंने कहा, 'राजीव बहुत वीक हो गए थे. उनके घुटनों में बहुत दिक्कत हो गई थी, तो उनकी बहुत सारी सर्जरी करवानी पड़ी थी. लेकिन इससे उन्हें फायदा नहीं हुआ. हमें पता था कि राजीव ठीक नहीं हैं. जब राजीव की डेथ हुई तो मैं मुंबई में थी. मुझे बोनी कपूर ने बताया कि राजीव की डेथ हो गई. ये मेरे लिए सदमे की तरह था.'
खुशबू ने बताया कि राजीव की डेथ से एक दिन पहले ही उनकी बातचीत हुई थी. उन्होंने कहा, 'मेरी चिंपू से उनकी डेथ से एक दिन पहले बात हुई थी. उन्हें तेज बुखार था और ये कोविड का समय था. वो अपने हेल्थ को हल्के में लेते थे और उन्होंने मुझसे जल्द मिलने का वादा किया था.'
राजीव कपूर ने एक जान हैं हम, आसमान, मेरा साथी, लावा, जबरदस्त, लवर बॉय, प्रीति, जलजला, हम तो चले परदेश, शुक्रिया, नाग नागिन, जिम्मेदार, तुलसीदास जूनियर जैसी फिल्में कीं.