Khushi Kapoor Bikini Photo: फिल्म इंडस्ट्री की जानेमाने प्रोड्यूसर बोनी कपूर (Boney Kapoor) की छोटी बेटी एक्टिंग की दुनिया में कदम रख चुकी हैं. जल्द ही खुशी की मूवी 'आर्चीज़'ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी. जिसे लेकर काफी बज़ भी बना हुआ है.


वैसे खुशी उन स्टार किड्स में से एक हैं जो लोगों के बीच काफी फेमस हैं. कभी एयरपोर्ट से तो कभी इंस्टाग्राम से खुशी की पिक्चर्स आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. जैसे हाल ही में खुशी की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही जिसे देखकर फैंस बोनी कपूर की बेटी की तारीफें करते नहीं देख रहे हैं. इस फोटो पर खुशी की बड़ी बहन जाह्नवी भी खुद को कमेंट करने से नहीं रोक पाईं.


ऐसा क्या है पिक्चर में?
दरअसल, खुशी  ने इंस्टाग्राम पर कुछ पिक्चर्स की एक पूरी एलबम शेयर की है जिनमें  कहीं वो ख़ुद नज़र आरही हैं तो कहीं डॉग्स नज़र आ रहे हैं. लेकिन इस पूरी एलबम में जो फोटो लोगों का ध्यान अपनी तरफ खीच रहा है वो है खुशी का बिकिनी फोटो. खुशी ने ढेर सारी फोटोज़ में अपनी एक बिकिनी फोटो भी शेयर की है जिसमें वो ब्लू और पिंक कलर की बिकिनी में नज़र आ रही हैं. पिक्चर में दिख रहा है कि खुशी ने ब्लू कलर की ब्रालेट पहनी है और पिंक बॉटम, वो कुछ पेड़ों के आगे खड़ी हैं और दूसरी तरफ देख रही हैं. खुशी की ये फोटो देख लोग उनके एब्स और मैंटेन फिगर की काफी तरीफ कर   रहे हैं.






वहीं एक्ट्रेस की बहन जान्हवी कपूर और उनके खास दोस्त ओरी ने इस फोटो पर कमेंट किया है. जाह्नवी ने लिखा, 'Prettiest यानि सबसे प्यारी. वहीं ओरी ने फोटो पर Fresh लिखा है.'  बात करें 'आर्चीज़' की तो फिल्म में खुशी के अलावा शाहरुख ख़ान की बेटी सुहाना ख़ान, अमिताभ बच्चन के नाति अगत्स नंदा समेत और भी स्टार्स नजर आएंगे.