Khushi Kapoor: पार्टी के बाद बोनी कपूर की लाडली बेटी खुशी कपूर के लड़खड़ाए कदम, लोगों ने कहा- नशे में हैं
Khushi Kapoor Video Viral: खुशी कपूर जल्द ही फिल्म 'द आर्चीज' से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. उनका लेटेस्ट वीडियो काफी चर्चा में है जिस पर यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं.
![Khushi Kapoor: पार्टी के बाद बोनी कपूर की लाडली बेटी खुशी कपूर के लड़खड़ाए कदम, लोगों ने कहा- नशे में हैं khushi kapoor was spotted last night with friends for a party that had Nysa Devgn and more Khushi Kapoor: पार्टी के बाद बोनी कपूर की लाडली बेटी खुशी कपूर के लड़खड़ाए कदम, लोगों ने कहा- नशे में हैं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/02/3f636bbeb80c0673ec48b1bf73102a871662121982620431_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Khushi Kapoor Video Viral: दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी (Sridevi) और बोनी कपूर (Boney Kapoor) की छोटी बेटी खुशी कपूर (Khushi Kapoor) इन दिनों अपने बॉलीवुड डेब्यू को लेकर चर्चा में हैं. जोया अख्तर (Zoya Akhtar) की फिल्म 'द आर्चीज' (The Archies) से खुशी इंडस्ट्री में कदम रखने जा रही हैं. फिलहाल खुशी कपूर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. गुरुवार रात खुशी अपने दोस्तों के साथ पार्टी करने के लिए एक रेस्तरां पहुंची थीं. इस पार्टी में उनके साथ अजय देवगन और काजोल की बेटी न्यासा देवगन भी मौजूद थीं. खुशी ने पार्टी में न्यासा और अपने खास दोस्त ओरहान अवात्रामणि के साथ जमकर मस्ती की. पार्टी खत्म होने के बाद ओरहान, खुशी को भीड़ से बचाते हुए गाड़ी तक ले गए.
खुशी कपूर का वीडियो वायरल:
पार्टी में खुशी कपूर ब्लैक डीप नेक ड्रेस में नजर आईं. गाड़ी में बैठते समय खुशी भीड़ से जहां बचती दिखीं तो वहीं ओरहान भी उन्हें पूरी जिम्मेदारी के साथ संभालते नजर आए. खुशी का ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में खुशी के पैर थोड़े लड़खड़ाते दिखाई दे रहे हैं जिसे यूजर्स ने नोटिस कर लिया और वो इस वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं.
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर हुई खुशी कपूर की खिंचाई:
खुशी के इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'सब नशे में टल्ली हैं.' वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'खुशी ऐसे भाग रही हैं कि उसको छूने से कैंसर हो जाएगा.' एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'खुशी नशे में है और वह चल भी नहीं पा रही है.'
बता दें जोया अख्तर (Zoya Akhtar) के निर्देशन में बनी फिल्म 'द आर्चीज' (The Archies) से खुशी कपूर (Khushi Kapoor) के साथ, शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की बेटी सुहाना खान (Suhana Khan), अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के नाती अगस्त्या नंदा (Agstya Nanda) भी बॉलीवुड में अपना पहला कदम रखने जा रहे हैं. फेमस कॉमिक्स 'द आर्चीज' पर आधारित ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर अगले साल रिलीज होगी.
ये भी पढ़ें:
'मेरी दुनिया....', विराट कोहली ने शेयर की पत्नी अनुष्का की प्यारी तस्वीर, कैप्शन जीत लेगा दिल
Samar Singh ने कोमल सिंह के साथ उड़ाया गर्दा, गले में गमछा डाले एक्टर ने दिखाया ठेठ अंदाज़
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)