Happy Birthday Bonny Kapoor: Khushi Kapoor ने Sridevi के साथ रोमांटिक फोटो शेयर कर पिता Boney Kapoor को दी जन्मदिन की बधाई
Khushi Kapoor Wishes Happy Birthday: खुशी कपूर ने अपने पिता बोनी कपूर को जन्मदिन की बधाई दी है. इस मौके पर उन्होंने श्रीदेवी के साथ पिता की रोमांटिक फोटो शेयर की.
![Happy Birthday Bonny Kapoor: Khushi Kapoor ने Sridevi के साथ रोमांटिक फोटो शेयर कर पिता Boney Kapoor को दी जन्मदिन की बधाई khushi kapoor wishes happy birthday to her father Boney Kapoor by sharing romantic photo with Sridevi Happy Birthday Bonny Kapoor: Khushi Kapoor ने Sridevi के साथ रोमांटिक फोटो शेयर कर पिता Boney Kapoor को दी जन्मदिन की बधाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/11/f6edf607d982c3ca517036e937bd7b0e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Khushi Kapoor Wishes Happy Birthday To Boney Kapoor: बॉलीवुड के प्रोड्यूसर और डायरेक्टर बोनी कपूर (Boney Kapoor) आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं, इस मौके पर उनकी छोटी बेटी खुशी कपूर (Khushi Kapoor) ने उन्हें खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है.. खुशी ने अपनी दिवंगत मां श्रीदेवी (Sridevi) के साथ पिता की रोमांटिक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर बोनी कपूर को बर्थडे विश किया. खुशी की ये फोटो फैंस को काफी पसंद आ रही है और वो भी बोनी कपूर को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं.
खुशी कपूर ने दी बोनी कपूर को जन्मदिन की बधाई
खुशी कपूर ने अपने इंस्टा स्टोरी में श्रीदेवी के साथ बोनी कपूर की फोटो शेयर की हैं उसमें बोनी ने ब्लैक एंड व्हाइट चेक की शर्ट पहनी हैं और उन्होंने श्रीदेवी के गले में हाथ डाला हुआ है. इस फोटो में श्रीदेवी भी सिंपल लुक में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए खुशी ने कैप्शन में लिखा, "हैप्पी बर्थडे पापा...आपको बहुत सारा प्यार." बोनी कपूर श्रीदेवी को बहुत प्यार करते थे. यही नहीं दोनों बेटियां जान्हवी कपूर और खुशी भी उनके काफी करीब थीं. आज भी श्रीदेवी उनकी यादों में समाई हुई हैं. यही वजह है कि चाहे जन्मदिन हो या कोई दूसरा मौका वो अक्सर उनके साथ फोटोज शेयर करती रहती हैं.
दुबई में वेकेशन मना रही हैं खुशी
खुशी कपूर इन दिनों दुबई में वेकेशन पर हैं. बुधवार को जान्हवी कपूर ने यहां की कुछ फोटोज शेयर की थी, जिसमें खुशी अपनी बहन के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते दिख रही थी. जान्हवी और खुशी ने यहां के रेगिस्तान में डेजर्ट सफारी का भी मजा लिया. इन फोटोज में दोनों बहने काफी ग्लैमरस लग रहीं थीं.
श्रीदेवी और बोनी कपूर की दो बेटिया जान्हवी कपूर और खुशी कपूर हैं. जान्हवी पहले ही बॉलीवुड में एंट्री कर चुकी है जबकि खुशी भी जल्द डेब्यू की तैयारी कर रही हैं. फिल्मों में आने से पहले ही वो अपने फैशन को लेकर काफी सुर्खियां बटोरती रहती हैं. सोशल मीडिया पर अभी से उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोविंग हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)