Kiara Advani का शादी के बाद Sidharth Malhotra के साथ खास रहा पहला न्यू ईयर, फिल्मी स्टाइल में किया सेलिब्रेट
Kiara Advani Sidharth Malhotra Selfie: कियारा आडवाणी ने सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेशन की सेल्फी शेयर की है. ये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
![Kiara Advani का शादी के बाद Sidharth Malhotra के साथ खास रहा पहला न्यू ईयर, फिल्मी स्टाइल में किया सेलिब्रेट Kiara Advani and Sidharth Malhotra celebrates first new year after marriage shares selfie Kiara Advani का शादी के बाद Sidharth Malhotra के साथ खास रहा पहला न्यू ईयर, फिल्मी स्टाइल में किया सेलिब्रेट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/02/69fea07b3e3be2f677fec33d39fe16d41704168804958355_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kiara Advani-Sidharth Malhotra New Year Celebration: कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा का नयू ईयर बहुत ही खास रहा है. शादी के बाद दोनों ने पहली बार न्यू ईयर सेलिब्रेट किया है. जिसकी झलक उन्होंने सोशल मीडिया पर फैंस को दिखाई है. कियारा ने सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ के साथ एक सेल्फी शेयर की है जिसमें दोनों बर्फीली जगह पर नजर आ रहे हैं. इस फोटो के साथ कियारा ने अपने फैंस को न्यू ईयर की बधाई भी दी है.
कियारा और सिद्धार्थ की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. विंटर वियर में दोनों बहुत ही क्यूट लग रहे हैं. कियारा ने मैटलिक जैकेट पहनी है तो वहीं सिद्धार्थ ने ब्लू जैकेट पहनी हुई है. इसके साथ ही दोनों ने स्नो गॉगल्स पहने हुए हैं. खास बात ये है कि दोनों ने 2-2 चश्मे लगाए हुए हैं.
सिद्धार्थ का काला चश्मा है फेवरेट
सिदार्थ का काला चश्मा कनेक्शन भी इस फोटो में फैंस को देखने को मिला है. कियारा ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- '2023-बहुत सी चीजों के लिए ग्रेटफुल हूं. 2024- तुम्हारे लिए आ रही हूं बेबी. हैप्पी न्यू ईयर. नोट- उन्हें काला चश्मा बहुत पसंद है. हमारे पास चार हैं.'
बता दें कियारा ने यहां सिद्धार्थ की फिल्म बार बार देखो के गाने काला चश्मा से कनेक्ट किया है. कियारा के इस पोस्ट पर फैंस से लेकर सेलेब्स तक सभी बधाई दे रहे हैं. कई लोगों ने हार्ट इमोज पोस्ट की है.
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा बीते साल 7 फरवरी को शादी के बंधन में बंधे थे. कियारा और सिद्धार्थ राजस्थान ने सूर्यगढ़ पैलेस में सात फेरे लिए थे. दोनों की लव स्टोरी शेरशाह फिल्म के सेट से शुरू हुई थी.
वर्कफ्रंट की बात करें तो सिद्धार्थ जल्द ही योद्धा फिल्म में नजर आने वाले हैं. उसके बाद वह रोहित शेट्टी की वेब सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स में नजर आएंगे. वहीं कियारा की बात करें तो वह राम चरण के साथ गेम चेंजर में नजर आएंगी.
ये भी पढ़ें: Karan Johar ने रणबीर कपूर की Animal को बताया साल 2023 की बेस्ट फिल्म, बोले- 'लास्ट सीन देखकर मेरी आंखों में आंसू थे'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)