इवेंट में गलत नाम लेने को लेकर पत्रकार पर भड़कीं कियारा आडवाणी, गुस्से में कह दी ये बात
बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी एक इवेंट के दौरान एक पत्रकार पर गुस्सा हो गई. उन्होंने कहा कि उनका 'कायरा' नहीं कियारा है. इसलिए उनका नाम सही लें, गलत नाम लेने वालों के सवालों का जवाब नहीं देंगी.
![इवेंट में गलत नाम लेने को लेकर पत्रकार पर भड़कीं कियारा आडवाणी, गुस्से में कह दी ये बात Kiara Advani anger on a journalist during an event indoo ki jawani इवेंट में गलत नाम लेने को लेकर पत्रकार पर भड़कीं कियारा आडवाणी, गुस्से में कह दी ये बात](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/12/15124132/Kiara-Advani.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी इस वक्त अपने करियर के बेस्ट फेस को एन्जॉय कर रही हैं. उन्होंने साल 2014 में आई कॉमेडी फिल्म 'फगली' से अपने करियर की शुरुआत की है, लेकिन अपनी दमदार अदाकारी और खूबसूरती से फैंस का दिल जीता. इन दिनों वह हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'इंदू की जवानी' को एन्जॉय कर रही है. फिल्म 11 दिसंबर को रिलीज हुई. फिल्म को अच्छा रिस्पांस नहीं मिला लेकिन उनकी कलाकारी को सराहा जा रहा है.
यहां हम बात करेंगे कि उस घटना के बारे में जब कियारा आडवाणी एक इवेंट में इरिटेट हो गईं. इस इवेंट में कियारा आडवाणी एक इवेंट के दौरान कुछ पत्रकारों के सवालों के जवाब दे रही थीं. इस दौरान एक पत्रकार ने ऐसा सवाल पूछा कि इसका जवाब उन्होंने गुस्से में दिया.
'कायरा नहीं किआरा'
कियारा आडवाणी ने पत्रकार से पूछा,"आपने मुझे क्या कहा? क्या आपने मुझा कायरा कहा या कियारा?"इसके बाद कियारा ने कहा कि वह उस पत्रकार के सवाल का जवाब नहीं देंगी जो उनका नाम गलत तरीके से लेगा. इसके बाद उन्होंने पत्रकारों से कहा कि वह सही तरीके से ही कियारा ही कहकर बुलाएं.
यहां देखिए 'इंदू की जवानी' से जुड़ा वीडियो-
View this post on Instagram
इंदू की जवानी
बता दें कि 'इंदू की जवानी' में कियारा आडवाणी के साथ आदित्य सील लीड रोल में है. फिल्म को अबीर सेन गुप्ता ने डायरेक्टर किया है. भूषण कुमार ने इसे प्रोड्यूस किया है. इस फिल्म को जून में रिलीज होना था, लेकिन कोरोना वायरस महामारी की वजह लगे लॉकडाउन के चलते फिल्म की रिलीज को टाल दिया गया.
अक्षय कुमार के साथ फिल्म
इस फिल्म से पहले उनकी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्म 'लक्ष्मी' रिलीज हुई. फिल्म में वह अक्षय कुमार के साथ लीड रोल में थी. इस हॉरर कॉमेडी फिल्म को राघव लॉरेंस ने डायरेक्ट किया. यह फिल्म साल 2011 में रिलीज हुई तमिल फिल्म 'मुनी 2: कंचना' का रीमेक थी.
ये भी पढ़ें-
कॉमेडियन भारती सिंह ने शुरू की 'द कपिल शर्मा शो' की शूटिंग, ड्रग्स केस में जमानत पर हैं बाहर
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)