‘मिशन मजनू’ के टीजर को Kiara ने बताया 'आउटस्टैंडिंग', Sidharth Malhotra ने भी लेडी लव के कमेंट पर दिया प्यारा रिएक्शन
Sidharth- Kiara: सिद्धार्थ की फिल्म ‘मिशन मजनू’ का टीजर रिलीज हो गया है.उन्हें इसके लिए बधाई देने वालों में उनकी ले़डी लव कियारा भी शामिल हैं. एक्टर ने भी कियारा के कमेंट का प्यारा जवाब दिया है.
Sidharth Reaction on Kiara Comment on Mission Majnu Teaser: सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) बी-टाउन के सबसे प्यारे सेलेब्स में से एक हैं. दोनों के काफी समय से एक-दूसरे को डेट करने के रुमर हैं. खबरों की मानें तो ‘शेरशाह’ जोड़ी अगले साल शादी करने की प्लानिंग कर रहे हैं. इन सबके बीच शुक्रवार को सिद्धार्थ की अपकमिंग फिल्म ‘मिशन मजनू’ का टीजर रिलीज किया गया था. जिसके बाद एक्टर को उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट के लिए फैंस से काफी तारीफ मिल रही है. खास बात ये है कि सबसे स्पेशल फैन और लेडी लव कियारा आडवाणी ने भी सिद्धार्थ की अपकमिंग फिल्म के टीजर रिलीज होने पर रिएक्शन दिया.
दिल्ली में रिलीज किया गया ‘मिशन मजनू’ का टीजर
बता दें कि फिल्म ‘मिशन मजनू’ के मेकर्स ने शुक्रवार को नेशनल कैपिटल दिल्ली में ‘मिशन मजनू’ का टीजर रिलीज किया था. टीजर रिलीज होने के कुछ ही देर बाद, सिद्धार्थ को उनके फैंस ने सेल्फी के लिए घेर लिया और उनकी फिल्म के लिए ढेर सारी तारीफ भी की. ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ एक्टर प्रमोशन के लिए दिल्ली के इंडिया गेट पहुंचे थे.
कियारा ने सिद्धार्थ की फिल्म के लिए भेजा ये मैसेज
इन सबके बीच, सिद्धार्थ को अपनी लेडी लव कियारा आडवाणी से उनकी फिल्म ‘मिशन मजनू’ के टीजर को लेकर एक प्यारा तारीफ भरा मैसेज भी मिला. गोविंदा नाम मेरा एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर मैसेज में लिखा, "आउटस्टैंडिंग लुकिंग फॉरवर्ड." इस मैसेज के साथ कियारा ने फिल्म के लिए अपना प्यार और सपोर्ट दिखाने के लिए फायर इमोटिकॉन्स का बंच भी पोस्ट किया था.
सिद्धार्थ ने कियारा के मैसेज का यूं दिया जवाब
वहीं कियारा के इस मैसेज पर जल्द ही सिद्धार्थ मल्होत्रा का भी रिएक्शन आ गया. बता दें कि कियारा के मैसेज का जवाब देते हुए सिद्धार्थ ने लिखा, "Thanks Ki" दिल और स्माइली-चेहरे वाले इमोटिकॉन के साथ.
‘मिशन मजनू’ कब होगी रिलीज
बता दें कि ‘मिशन मजनू’ को शांतनु बागची ने डायरेक्ट किया है और रोनी स्क्रूवाला, अमर बुटाला और गरिमा मेहता ने इसे प्रोड्यूस किया है. ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. इस एक्शन थ्रिलर में सिद्धार्थ मल्होत्रा और रश्मिका मंदाना लीड रोल में है और यह अगले साल 19 जनवरी को रिलीज़ होने वाली है.
ये भी पढ़ें:-'भले घमंडी कहो लेकिन चमचागिरी नहीं करूंगी...', अब किस पर भड़क उठीं तापसी पन्नू, फिर बरसाई आग