दीपिका पादुकोण के अलावा ये फेमस एक्ट्रेस भी आ सकती हैं 'जवान' में नजर, शाहरुख के साथ शेयर करेंगी स्क्रीन
Jawan: शाहरुख खान स्टारर जवान रिलीज के लिए तैयार है. वहीं अब इस फिल्म में कई स्टार्स के नजर आने की खबरे हैं. दीपिका पादुकोण के बाद अब एक और बड़ी एक्ट्रेस की इस फिल्म में कैमियो की खबर है.
Jawan: शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म जवान लंबे समय से चर्चाओं में बनी हुई है. साल की शुरुआत में किंग खान ने ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पठान' दी थी. ऐसे में इस फिल्म से भी फैंस को खासी उम्मीदें हैं. अब फिल्म की रिलीज से पहले लगभग रोज नई खबरें सामने आ रही हैं. जहां पहले इस फिल्म में शाहरुख के अपोजिट साउथ सुपरस्टार नयनतारा के ही नजर आने की खबरें थीं वहीं अब फिल्म में दीपिका पादुकोण सहित कई एक्ट्रेसेस के किंग खान के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आने की खबरें है. फिलहाल इस फिल्म में एक और एक्ट्रेस का नाम जुड़ा है. दरअसल सूत्रों की मानें तो कियारा आडवाणी भी इस फिल्म में शाहरुख खान के अपोजिट नजर आ सकती हैं.
कैमियो करती नजर आएंगी कियारा आडवाणी
न्यूज 18 की सूत्रों के हवाले से दी गई एक रिपोर्ट की मानें तो जल्द ही इस फिल्म में कियारा आडवाणी कैमियो करती नजर आएंगी. खबरों की मानें तो कियारा ने एक गाने के लिए यशराज फिल्म्स के स्टूडियो में शूटिंग भी की है. फिल्म में ये गाना काफी जरूरी माना जा रहा है. बुधवार को खबरें आई थीं कि शाहरुख खान और नयनतारा वाईआरएफ स्टूडियो में राजा कुमार द्वारा गाए गए सॉन्ग को रीशूट कर रहे थे.
सलमान खान कर चुके हैं प्रीव्यू की तारीफ
जहां एक ओर शाहरुख के फैंस इस फिल्म का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. वहीं इस फिल्म का प्रीव्यू देखकर सलमान खान ने भी इस फिल्म की तारीफ की और पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'पठान' जवान बन गया, बेहतरीन, बहुत पसंद आया. ये एक ऐसी फिल्म है जिसे हमें थिएटर्स में ही देखना चाहिए. मैं तो पक्का इस फिल्म को पहले दिन ही देखने जाऊंगा. मजा आ गया वाह'.
View this post on Instagram
'जवान' कब होगी रिलीज
वान की बात करें तो जवान शाहरुख खान की कमबैक के बाद दूसरी फिल्म होने वाली है. ये 7 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है. जवान में शाहरुख खान और नयनतारा के साथ विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि, सुनील ग्रोवर, रिद्धि डोगरा नजर आने वाले हैं. वहीं दीपिका पादुकोण का फिल्म में स्पेशल अपीयरेंस हैं.
यह भी पढ़ें: Jawan का ट्रेलर देखकर ही शाहरुख की फिल्म के दीवाने हुए सलमान ख़ान, बोले- 'मैं तो पक्का पहले ही दिन देखने जाऊंगा'