दीपिका-प्रियंका के बाद कियारा आडवाणी भी बनी सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस, इस फिल्म के लिए वसूली है तगड़ी रकम
Kiara Advani: कियारा आडवाणी अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा में हैं. वहीं अब वे दीपिका और प्रियंका के बाद सबसे ज्यादा फीस चार्ज करने वाली एक्ट्रेस भी बन गई हैं.

Kiara Advani Become One Of Highest Paid Actress: कियारा आडवाणी बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल हैं. उन्होंने अपने अब तक के करियर में कई हिट फिल्में दी हैं और इंडस्ट्री में अपने लिए खास जगह बना ली है. फिलहाल एक्ट्रेस अपने काम और अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर सुर्खियों में हैं. अभिनेत्री ने हाल ही में अपने पति और अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ इंस्टाग्राम पर अपनी प्रेग्नेंसी की खबर अनाउंस की थी. इन सबके बीच एक्ट्रेस सबसे ज्यादा फीस वसूलने वाली अभिनेत्री भी बन गई हैं.
कियारा हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस की लिस्ट में हुईं शामिल
बता दें कि कियारा आडवाणी ‘टॉक्सिक: ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स’ के साथ कन्नड़ में डेब्यू करने जा रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्ट्रेस ने इस फिल्म के लिए तगड़ी फीस वसूली है. रिपोर्ट्स की मानें तो कियारा आडवाणी यश स्टारर ‘टॉक्सिक’ के लिए 15 करोड़ रुपये चार्ज कर रही हैं. इससे वह देश की सबसे ज़्यादा फीस लेने वाली अभिनेत्रियों की लिस्ट में शामिल हो गई हैं.
टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल हुईं कियारा आडवाणी
इस कथित फीस के साथ, कियारा आडवाणी अब प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण के एलीट क्लब में शामिल हो गई हैं. बता दें कि प्रियंका के एस.एस. राजामौली और महेश बाबू के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म के लिए 30 करोड़ रुपये चार्ज करने की उम्मीद है. वहीं दीपिका पादुकोण को कथित तौर पर कल्कि 2898 ई. के लिए 20 करोड़ रुपये बतौर फीस मिले थे.
View this post on Instagram
कियारा की अपकमिंग फिल्में
कियारा की कई फिल्में आने वाली हैं. वह ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के साथ वॉर 2 में भी नज़र आएंगी. प्रोडक्शन हाउस यशराज फ़िल्म्स ने हाल ही में घोषणा की है कि यह फ़िल्म 14 अगस्त 2025 को दुनिया भर में रिलीज़ होगी. फरहान अख़्तर द्वारा निर्देशित डॉन 3 में भी कियारा के रणवीर सिंह के साथ लीड रोल करने की बात कही जा रही थी. हालांकि अब, ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि वह अपनी प्रेग्नेंसी के कारण इस प्रोजेक्ट से हट गई हैं. निर्माताओं ने अभी तक फिल्म की शूटिंग शुरू नहीं की है.
टॉक्सिक के बारे में
टॉक्सिक: ए फेयरी टेल फ़ॉर ग्रोन-अप्स का निर्माण वेंकट के. नारायण और यश ने केवीएन प्रोडक्शंस और मॉन्स्टर माइंड क्रिएशंस के तहत जॉइंटली किया गया है. इस फ़िल्म का निर्देशन गीतू मोहनदास ने किया है और यह 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है.
ये भी पढ़ें:-अवॉर्ड फंक्शन में रेड कलर के ऑफ शोल्डर शिमरी गाउन में जाह्नवी कपूर ने ढाया कहर, तस्वीरों ने इंटरनेट पर लगाई आग
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
