‘चार्जर’ बचाने के लिए शख्स ने किया ‘कबीर सिंह’ की 'PREETI' का इस्तेमाल, कियारा ने दिया रिएक्शन
अक्षर का ये ट्वीट देखते ही देखते वायरल हो गया, जिसके बाद अभिनेत्री कियारा आडवानी ने भी इस मज़ाकिया ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दी.
नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर और कियारा आडवानी की हालिया रिलीज़ फिल्म ‘कबीर सिंह’ रिलीज़ के बाद से कई वजहों से सुर्खियों में रही. पहले फिल्म महिला विरोधी होने की वजह चर्चा में आई और फिर बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई करने की वजह से. इन सब के बाद अब एक बार फिर फिल्म चर्चा में है.
दरअसल ट्विटर पर अक्षर पाठक नाम के एक यूज़र ने अपने चार्जर पर ‘प्रीति’ (कबीर सिंह में कियारा आडवानी का नाम) लिख दिया और साथ में लिखा, “अब कोई मेरा चार्जर टच नहीं करेगा.”
अक्षर का ये ट्वीट देखते ही देखते वायरल हो गया, जिसके बाद अभिनेत्री कियारा आडवानी ने भी इस मज़ाकिया ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दी. कियारा ने इंस्टाग्राम की अपनी स्टोरी में हंसते हुए चार्जर की तस्वीर शेयर की और लिखा, “सबसे अच्छे में से एक.”
गौरतलब है कि फिल्म ‘कबीर सिंह’ में शाहिद कपूर के किरदार का नाम कबीर है, जो कि अपनी गर्लफ्रेंड प्रीति के लिए ऐसा ही कुछ कहता है. उसी को लेकर अक्षर ने मज़ाक में चार्जर पर प्रीति का नाम लिख दिया, ताकि कोई और उसे छुए न.
आपको बता दें कि इससे पहले एक फैन ने फिल्म के एक सीन की तस्वीर शेयर की थी, जिसमें शाहिद कपूर के हाथ के रोंगटे खड़े होते नज़र आए थे. इमोशनल सीन में शाहिद कपूर के रोंगटे हकीकत में खड़े हो गए थे.
ये भी पढ़ें:
War Box Office: 19 दिनों में 300 करोड़ के पार चली गई ऋतिक - टाइगर की ‘वॉर’
अजय देवगन - सैफ अली खान की Tanhaji: The Unsung Warrior का फर्स्ट लुक आया सामने, इस दिन होगी रिलीज़
Maharashtra Election: बेटे तैमूर अली खान को लेकर वोट डालने पहुंची करीना कपूर खान, देखें तस्वीरें