Kiara Adwani: ड्रीम गर्ल Hema Malini से होती हैं Kiara Adwani की तुलना, जानिए एक्ट्रेस ने इस पर दिया क्या जवाब?
Kiara Advani and Hema Malini: बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी की खूबसूरती की तुलना अक्सर लेजेन्ड्री एक्ट्रेस हेमा मालिनी से की जाती हैं. जानिए कियारा से जब ये पूछा गया तो उन्होंने क्या कहा?
![Kiara Adwani: ड्रीम गर्ल Hema Malini से होती हैं Kiara Adwani की तुलना, जानिए एक्ट्रेस ने इस पर दिया क्या जवाब? Kiara Advani is compared to Dream Girl Hema Malini know what was the answer given by the actress Kiara Adwani: ड्रीम गर्ल Hema Malini से होती हैं Kiara Adwani की तुलना, जानिए एक्ट्रेस ने इस पर दिया क्या जवाब?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/11/92c14ffbf01c0fdde766b94b48a88a93_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kiara Advani and Dream Girl Hema Malini: कियारा आडवाणी (Kiara Adwani) ने बहुत कम समय में बॉलीवुड में अपनी जगह बनाई हैं. अपने शानदार अभिनय और अपनी खूबसूरती से वो अपने फैंस के दिलों पर राज कर रही हैं. फैंस को उनका हर लुक काफी पसंद आता है. कई बार तो उनकी तुलना लेजेंड्री एक्ट्रेस और ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी (Hema Malini) तक से की जाती है. कई लोगों का मानना है कि कियारा हेमा मालिनी की तरह दिखाई देती हैं. लेकिन एक इंटरव्यू में कियारा ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी.
कियारा आज इंडस्ट्री की सफल एक्ट्रेसेस में गिनी जाती हैं. कियारा से जब ये सवाल किया गया कि फैंस उनकी तुलना हेमा मालिनी से करते हैं तो इस पर उन्होंने कहा कि हेमा मालिनी जी से मेरी तुलना करना मेरे लिए सम्मान की बात है. वो बहुत खूबसूरत हैं, लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मुझे ये तारीफ हमेशा अजीब लगी है. मुझे समझ नहीं आता कि इस पर कैसे रिएक्ट करूं, मेरा मतलब है, उनसे तुलना करना बहुत अच्छा है, लेकिन मैं खुद एक इंसान हूं और मैं खुद के जैसा ही लगना चाहती हूं”
कियारा आडवाणी कुछ समय पहले फिल्म शेरशाह में दिखाई दीं थीं. जिसमें उन्होंने शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा की गर्लफ्रेंड डिंपल चीमा का किरदार निभाया था. इस फिल्म में उनके लुक को काफी पसंद किया गया था, इस फिल्म में उनके साथ अभिनेता सिद्धार्श मल्होत्रा लीड रोल में थे, जो कैप्टन विक्रम बत्रा के किरदार में दिखाई दिए, इस फिल्म को काफी सराहा गया है. वर्क फ्रंट की बात करें तो कियारा आडवाणी इन दिनों फिल्म 'जुग जुग जीयो' और 'भूल भुलैया 2' के लिए काम कर रही हैं. भूल भुलैया 2 में उनके साथ अभिनेता कार्तिक आर्यन दिखाई देंगे.
ये भी पढ़ें-
Ranbir Kapoor और Hrithik Roshan 750 करोड़ की Ramayana में ? कौन लेगा ज्यादा फीस ?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)