हॉरर कॉमेडी में नजर आएंगी कियारा आडवाणी, कहा- कभी नहीं सोचा था करूंगी ये जॉनर
शाहिद कपूर के साथ 'कबीर सिंह' जैसी हिट फिल्में देने के बाद कियारा आडवाणी के पास कई बिग बजट फिल्मों के ऑफर हैं. इस समय कियारा के पास दो बड़ी फिल्में हैं और खास बात ये है कि ये दोनों ही फिल्में हॉरर कॉमेडी हैं.
शाहिद कपूर के साथ 'कबीर सिंह' जैसी हिट फिल्में देने के बाद कियारा आडवाणी के पास कई बिग बजट फिल्मों के ऑफर हैं. इस समय कियारा के पास दो बड़ी फिल्में हैं और खास बात ये है कि ये दोनों ही फिल्में हॉरर कॉमेडी हैं. कियारा आडवाणी की ये दोनों फिल्में अगले कुछ महीनों में आ रही हैं. कियारा 'लक्ष्मी बॉम्ब' में अक्षय कुमार के साथ नजर आएंगी और 'भूल भुलैया 2' में वह कार्तिक आर्यन संग दिखाई देंगी.
अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स को लेकर कियारा ने कहा, "मैंने कभी भी इस शैली (हॉरर-कॉमेडी) में काम करने के बारे में नहीं सोचा था, लेकिन 'लक्ष्मी बॉम्ब' के बाद 'भूल भुलैया2' आ रही है, ये दोनों ही काफी अलग तरह की फिल्में हैं, इसलिए मैं बेहद उत्साहित हूं."
'लक्ष्मी बॉम्ब' के बारे में कियारा ने कहा, "हमने इसमें अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है और हम इसे बेहतरीन मनोरंजक बनाने की हम उम्मीद करते हैं क्योंकि मुझे यकीन है कि उम्मीदें काफी ज्यादा होंगी. मैं अक्षय कुमार सर की 'भूल भुलैया' की बहुत बड़ी प्रशंसक हूं. यह पहली हॉरर-कॉमेडी फिल्म है जिसे मैंने देखा था."
View this post on Instagram
'भूल भुलैया 2' के निर्देशक अनीस बज्मी हैं और भूषण कुमार इसके निर्माता है. यह साल 2007 में आई हिट फिल्म 'भूल भुलैया' की सीक्वेल है, अक्षय कुमार अभिनीत इस फिल्म को प्रियदर्शन ने निर्देशित किया था. 'भूल भुलैया 2' 31 जुलाई, 2020 को रिलीज होगी.
राघव लॉरेंस द्वारा निर्देशित 'लक्ष्मी बॉम्ब' साल 2011 में आई तमिल हिट फिल्म 'मुनी 2 : कंचना' की रीमेक है. फिल्म में अक्षय के साथ कियारा भी हैं. यह फिल्म 22 मई, 2020 को रिलीज होगी.