Kiara Advani Vacation: 'जुग जुग जियो' की सफलता के बाद वेकेशन मनाने निकलीं कियारा आडवाणी, शेयर की तस्वीर
Kiara Advani Photo: बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी सिनेमाघरों पर छाई हुई हैं. उनकी फिल्म जुग जुग जियो हाल ही में रिलीज हुई है और फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.
![Kiara Advani Vacation: 'जुग जुग जियो' की सफलता के बाद वेकेशन मनाने निकलीं कियारा आडवाणी, शेयर की तस्वीर Kiara Advani jets off for a vacation amid the success of JugJugg Jeeyo shares photo Kiara Advani Vacation: 'जुग जुग जियो' की सफलता के बाद वेकेशन मनाने निकलीं कियारा आडवाणी, शेयर की तस्वीर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/30/a49f05d444e124fc0029a757b5b940d7_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kiara Advani Vacation: एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) इस समय बॉलीवुड में छाई हुई हैं. उनकी हर फिल्म हिट साबित हो रही है. उनकी लगातार दो फिल्में भूल भुलैया 2 (Bhool Bhulaiyaa 2) और जुग जुग जियो (Jug Jugg Jeeyo) हिट साबित हुई हैं. दोनों ही फिल्मों में कियारा की एक्टिंग की तारीफ हो रही है. बैक टू बैक दो हिट देने के बाद कियारा अब वेकेशन मनाने के लिए रवाना हो गई हैं. कियारा ने सोशल मीडिया पर अपने वेकेशन के बारे में फैंस को बताया है.
कियारा आडवाणी ने सोशल मीडिया पर अपने वेकेशन की झलक फैंस को दिखाई है. फोटो में कियारा जूस का गिलास पकड़े नजर आ रही हैं और फ्लाइट से व्यू एंजॉय कर रही हैं. कियारा ने ये फोटो शेयर करते हुए लिखा-बहुत जरुर वेकेशन. इसके साथ उन्होंने बटरफ्लाइ और का इमोजी पोस्ट किया.
कियारा की लेटेस्ट फिल्म जुग जुग जियो की बात करें तो इसमें उनके साथ नीतू कपूर, वरुण धवन और अनिल कपूर लीड रोल में नजर आए हैं. इस फिल्म को राज मेहता ने डायरेक्ट किया है. ऑडियन्स तो वरुण और कियारा की फ्रेश पेयरिंग बहुत पसंद आ रही है. फिल्म ने वीकेंड पर काफी अच्छा कलेक्शन किया है. ये फिल्म आज 50 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी.
सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ करेंगी काम
रिपोर्ट्स के मुताबिक कियारा आडवाणी इस समय सिद्धार्थ मल्होत्रा को डेट कर रही हैं. दोनों साथ में फिल्म शेरशाह में काम कर चुके हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक ये कपल एक बार फिर रोमांटिक फिल्म में काम करने जा रहे हैं. हालांकि अभी तक इसकी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है.
वहीं कियारा की फिल्म भूल भुलैया 2 की बात करें तो इस फिल्म में वह कार्तिक आर्यन और तब्बू के साथ नजर आईं हैं. भूल भुलैया 2 बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. ये फिल्म जल्द ही 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी.
ये भी पढ़ें: Aamir Khan First Love: अपनी दोस्त को ही दिल दे बैठे थे आमिर खान, बताया कैसे पहली बार टूटा था दिल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)