Kiara Advani Latest Photos: कियारा आडवाणी (Kiara Advani) फिल्म 'जुग-जुग जियो' की शूटिंग के लिए वरुण धवन (Varun Dhawan) के साथ रूस में हैं. कियारा आडवाणी (Kiara Advani) ने हाल ही में रूस से अपनी लेटेस्ट फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की थीं. कियारा आडवाणी (Kiara Advani) तस्वीरों में विंटर कोट में दिख रही हैं. कियारा के विंटर कोट ने स्टाइल स्टेटमेंट सेट कर दिया है. कियारा (Kiara) के कोट की डिटेल्स फैंस जानना चाह रहे हैं.
कियारा आडवाणी रूस की ठंड में विंटर कोट पहने कभी क्रिसमस ट्री के आगे पोज कर रही हैं तो कभी मस्त अंदाज में पियानो बजा रही हैं. कियारा के लेटेस्ट लुक ने फैंस को इंप्रेस कर दिया है. कियारा लेदर पैंट्स में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. कियारा ने स्लीक पोनीटेल और मिनिमल मेकअप लुक कैरी किया है. कियारा आडवाणी की यह तस्वीरें फैंस को काफी पसंद आ रही हैं.
कियारा की ब्लैक विंटर कोट ने सोशल मीडिया पर नया स्टाइल स्टेटमेंट सेट किया है. कियारा की ब्लैक पफर जैकेट सर्दी से बचाने में भी बेहद कारगार है. कियारा आडवाणी रूस की सर्दी में इसे पहनकर टहल रही हैं. कियारा आडवाणी की जैकेट की ऑनलाइन कीमत 950 डॉलर है. भारतीय रुपये के अनुसार देखें तो करीब 44 हजार 621 रुपये की जैकेट कियारा ने पहनी है. कियारा अक्सर अपने स्टाइल और फैशन को लेकर चर्चा में रहती हैं.
कियारा आडवाणी के वर्क फ्रंट की बात करें तो शेरशाह की सफलता के बाद एक्ट्रेस के पास कई फिल्में हैं. कियारा अपनी अगली फिल्म में विक्की कौशल और भूमि पेडनेकर के साथ दिखाई देंगी. वहीं भूल भूलैया 2 में भी कियारा मेन रोल में दिखाई देंगी. फिलहाल कियारा आडवाणी रूस में करण जौहर की अगली फिल्म की शूटिंग कर रही हैं.
ये भी पढ़ें: Katrina Kaif Vicky Kaushal Wedding Album: मेहंदी-हल्दी से लेकर जयमाल-फेरे तक, देखें विक्की-कैटरीना की वेडिंग एल्बम