गुलाबी लहंगा, सिर पर दुपट्टा, गले में रानियों सा हार और हाथों पर सजी है मेहंदी. इन तस्वीरों को जो भी देख रहा है वो हैरान है और सभी के मन में एक सवाल है कि क्या वाकई कियारा आडवाणी ने कर ली है शादी और अगर हां तो वो किसकी बनी हैं दुल्हनिया. 


कम से कम ये तस्वीर देखकर तो यही लग रहा है कि कियारा ने शादी कर ली है दुल्हन की तरह सजी किया इन तस्वीरों में काफी खूबसूरत भी लग रही हैं और खुश भी. तो क्या उन्हें वाकई अपने सपनों का राजकुमार मिल गया है. सोशल मीडिया पर ये तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है लेकिन ये तस्वीर कहां से ली गई है और कैसे वायरल हुई ये किसी को नहीं पता


वीना नागदा के साथ नजर आ रही हैं कियारा 
अगर आप नहीं जानते तो आपको बता दें कि वीना नागदा फेमस सेलेब्रिटी मेहंदती आर्टिस्ट हैं. बॉलीवुड या बड़े घरानों में कोई शादी हो तो मेहंदी वीना नागदा ही दुल्हन को लगाती हैं. ऐश्वर्या राय से लेकर सोनम कपूर तक को मेहंदी लगा चुकी हैं वीना. और कियारा की इन दुल्हन बनी तस्वीरों में उनके साथ वीना नागदा ही नजर आ रही हैं. एक तस्वीर में वीना कियारा के हाथों में मेहंदी लगाती दिख रही हैं तो दूसरी तस्वीर में वो उनके साथ खड़ी होकर फोटो क्लिक करवा रही हैं, दोनों काफी खुश हैं 










वहीं सोशल मीडिया पर छाई इन तस्वीरों ने हर किसी को हैरान कर दिया और उनके चाहने वालो के दिल भी टूट गए. लेकिन चिंता की कोई बात नहीं क्योंकि कियारा ने कोई शादी नहीं की है बल्कि ये ऐड शूट के दौरान की तस्वीरे हैं जिसमें कियारा दुल्हन बनी हैं. 


वैसे वर्कफ्रंट की बात करें तो कियारा की जुग जुग जीयो जल्द ही रिलीज होगी जिसमें वो पहली बार वरुण धवन के साथ नजर आने वाली हैं. 


ये भी पढ़ेंः नीलिमा अज़ीम ने दी अनन्या पांडे और ईशान खट्टर के रिश्ते को हवा, बोलीं – ‘ईशान की लाइफ का अहम हिस्सा हैं अनन्या’