कियारा ने हाल ही में पिंकविला से खुलकर बात करते हुए बताया कि इस समय वो सिंगल हैं. लेकिन वो इससे पहले एक लंबे रिलेशनशिप में रह चुकी हैं. कियारा ने बताया, ''मेरी याद में मुझे एक ही बार प्यार हुआ है. उस शख्स के साथ मेरा रिश्ता काफी लंबा रिश्ता रहा था. हम एक साथ बड़े हुए थे ये एक अलग प्रकार का रिश्ता था. आज भी हम अच्छे दोस्तों हैं और वो ही एक ऐसा शख्स जिससे मैं अच्छी और बुरी हर बात कर सकती हूं.''
कियारा आडवाणी ने बचपन का एक किस्सा शेयर करते हुए बताया, ''मुझे याद है स्कूल में जब में 10वीं क्लास में थी तब मेरी मम्मी ने मुझे बॉयफ्रेंड संग बात करते हुए पकड़ लिया था. गुस्से में मेरी मम्मी ने कहा कि तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई बोर्ड एग्जाम के दौरान रिलेशनशिप में होने की. उन्होंने मुझे कहा कि इस समय तुम लड़कों से बात नहीं कर सकती. लेकिन मेरे बॉयफ्रेंड ने मुझे अपनी अच्छे मार्क्स लाने में मदद की थी.''
वहीं, जब कियारा आडवाणी से पूछा गया कि क्या वो किसी एक्टर को डेट करेंगी? इसके जवाब में कियारा ने कहा कि कभी भी कभी नहीं कहना चाहिए. क्या पता वक्त आपको कहां ले जाए. उन्होंने कहा, 'पहले मैं सोचती थी कि मैं किसी एक्टर को डेट नहीं कर सकती लेकिन अब पोरफेशन से कोई फर्क नहीं पड़ता.'
आपको बता दें कि कियारा आडवाणी ने फिल्म एमएसधोनी से अपने करियर की शुरुआत की थी. उस फिल्म में वो सुशांत सिंह राजपूत के साथ नजर आईं थी. इन दिनों वो अपनी फिल्म 'कबीर सिंह' को लेकर सुर्खियों में हैं.