'कबीर सिंह' की सफलता के बाद कियारा आडवाणी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'गुड न्यूज' के प्रमोशन में बीजी हैं. फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार, करीना कपूर, दिलजीत दोसांझ आएंगे. हाल ही में कम समय में इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाने को लेकर कियारा का कहना है कि ये सब करण जौहर की वजह से मुमकिन हो पाया है.
कियारा ने अपनी सफलता का श्रेय करण जौहर को देते हुए कहा कि वो सिर्फ स्टार किड्य को ही नहीं बल्कि आउटसाइडर्स को भी मौका देते हैं. करण जौहर पर अक्सर नेपोटिज्म को बढ़ावा देने का आरोप लगता है, ऐसे में अब कियारा उनके बचाव में आगे आई हैं.
अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी के साथ 'चेहरे' में नजर आएंगी क्रिस्टल डिसूजा
करण जौहर पर लगे नेपोटिज्म (भाई-भतीजावाद) को बढ़ावा देने के आरोपों पर कियारा ने खुलकर बात की. कियारा ने वोग मैगजीन से बात करते हुए कहा, ''मैं जानती हूं कि लोग करण जौहर को इंडस्ट्री में नेपोटिज्म के लिए दोषी ठहराते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है. वह हम जैसे आउटसाइडर्स को भी खुद को साबित करने का मौका देते हैं.''
उनकी पिछली रिलीज 'कबीर सिंह' सुपरहिट साबित हुई थी और तब से ही उनके पास कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं. कियारा आडवाणी जल्द ही 'गुड न्यूज' में नजर आएंगी. ये फिल्म 27 दिसंबर, 2019 को रिलीज होगी. इसके बाद कियारा अक्षय कुमार के साथ 'लक्ष्मी बॉम', आदित्य सील के साथ 'इंदु की जवानी', कार्तिक आर्यन के साथ 'भूल भुलैया 2' और सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ 'शेरशाह' में नजर आएंगी.
VIDEO: सनी लियोन ने ड्वेन ब्रावो के साथ किया जबरदस्त डांस, वायरल है वीडियो
इसके अलावा कियारा आडवाणी एक बार फिर से करण जौहर के साथ भी काम कर रही हैं. वो धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही नेटफ्लिक्स फिल्म 'गिल्टी' में नजर आएंगी.
बॉलीवुड के आलावा कियारा आडवाणी ने तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में भी काम किया है. उनकी डेब्यू फिल्म 'भारत अणे नेनू' को खूब सराहा गया था. इस फिल्म में वह तेलुगू सुपरस्टार महेश बाबू के साथ नजर आई थीं. फिर उसके बाद कियारा ने कभी पीछे मुडकर नहीं देखा.