कैटरीना कैफ का काम चुरा रही हैं कियारा आडवाणी! क्या धीरे-धीरे करेंगे रिप्लेस?
हाल ही में कियारा आडवाणी एक वेवरेज प्रॉडक्ट के एड में नजर आईं, इस एड प्रमोशन को पहले कैटरीना कैफ किया करती थीं.
कियारा आडवाणी ने हाल ही में सिद्धार्थ मल्होत्रा से शादी रचाई है. कियारा आडवाणी शादी करके पहले ही काम पर लौट चुकी हैं. काम पर वापस, कियारा थकी हुई है. हाल ही में 'युग युग जियो' एक्ट्रेस को एक बेवरेज कंपनी के विज्ञापन में देखा गया था. उस विज्ञापन के बारे में सभी उपद्रव. इससे पहले कैटरीना कैफ पेय कंपनी की ब्रांड एंबेसडर थीं. कियारा कैटरीना को हटाने के बाद उस जगह पर आ गईं. नेटिज़न्स इसे लेकर बहुत उत्साहित हैं. फैंस का दावा है कि उन्हें विज्ञापन में कैटरीना चाहिए, कियारा नहीं.
कैटरीना कैफ लंबे समय से बेवरेज कंपनी का चेहरा रही हैं. एक्ट्रेस ने पिछले कुछ सालों में कंपनी के लिए कई विज्ञापनों में काम किया है. कटरीना के इस ऐड ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी. वह उस कंपनी के नाम का लगभग पर्याय बन गई थीं. कियारा आडवाणी इस साल बेवरेज कंपनी का नया चेहरा हैं.
कैटरीना कैफ की डिमांड कर रहे हैं फैंस
कंपनी का विज्ञापन हाल ही में रिलीज किया गया है. इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा शुरू हो गई है. नेटिज़न्स का दावा है कि कियारा विज्ञापन में बिल्कुल भी फिट नहीं बैठीं. फैंस की डिमांड है कि एड में कियारा से कटरीना को हटाया जाए. कई लोगों की शिकायत है कि कियारा ने कटरीना का काम चुराया!
हालांकि, सिद्धार्थ की वाइफ ने इस आलोचना का कोई जवाब नहीं दिया. कियारा ने कंपनी के साथ करार के बाद कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कीं. विज्ञापन की थीम को ध्यान में रखते हुए कियारा ने चमकीले पीले रंग की ड्रेस पहनी थी. आम से बनी ड्रिंक्स के विज्ञापन की वजह से उनके कपड़े उससे मेल खाते हैं.
एक जैसा किया है काम
विज्ञापन में कियारा ने पके आम को अपने हाथ में पकड़ा हुआ है, रस उनके हाथ से नीचे बह रहा है. ठीक वैसा ही जैसा कैटरीना अपनी एड में किया करती थीं. उनकी तस्वीरों से साफ है कि एड की शूटिंग के दौरान उन्होंने खूब मस्ती की होगी.
कियारा फिल्म इंडस्ट्री में एक जाना पहचाना नाम हैं. उन्हें अक्सर फिल्मों के ऑफर मिलते रहे हैं, उनके दिन इन दिनों बुलंदियों पर हैं. कई फिल्में लगातार बैक टू बैक हिट होने के बाद इस साल उनकी शादी भी चर्चा में बनी रही.
ये भी पढ़ें: अभिनेता Mithun अस्पताल में भर्ती, रेयर बीमारी के चलते एकसाथ नहीं बंद हो पा रहीं दोनों आंखें