Koffee With Karan 7: जब शाहिद कपूर की वजह से कियारा आडवाणी को करना पड़ा था 8 घंटे इंतजार, कॉफी विद करण में एक्ट्रेस ने किया खुलासा
Kabir Singh: कबीर सिंह स्टारर कियारा आडवाणी और शाहिद कपूर हाल ही में फिल्ममेकर करण जौहर के शो कॉफी विद करण में शिरकत करने पहुंचे.
![Koffee With Karan 7: जब शाहिद कपूर की वजह से कियारा आडवाणी को करना पड़ा था 8 घंटे इंतजार, कॉफी विद करण में एक्ट्रेस ने किया खुलासा kiara advani reveals about 8 hours wait due to shahid kapoor on Koffee With Karan 7 Koffee With Karan 7: जब शाहिद कपूर की वजह से कियारा आडवाणी को करना पड़ा था 8 घंटे इंतजार, कॉफी विद करण में एक्ट्रेस ने किया खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/24/f00ffa23db7a17bc736600d69b72db021661329632650453_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kiara Advani On Koffee With Karan 7: बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा कियारा आडवाणी (Kiara Advani) हाल ही में हिंदी फिल्ममेकर करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण में पहुंची. इस दौरान कियारा के साथ सुपरस्टार शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) भी मौजूद रहे. कॉफी विद करण (Koffee With Karan 7) शो फिल्मी कलाकारों की जोड़ियां बनाने और निजी जिदंगी के खुलासे के लेकर जाना जाता है. ऐसा ही कुछ कियारा आडवाणी के साथ हुआ. जब एक्ट्रेस ने बताया कि फिल्म कबीर सिंह (Kabir Singh) की शूटिंग के दौरान शाहिद कपूर की वजह से उन्हें 8 घंटे का इंतजार कर करना पड़ा था.
शाहिद की वजह से क्यों कियारा को करना पड़ा 8 घंटे का इंतजार
गौरतलब है कि कबीर सिंह और शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी. हिंदी सिनेमा जगत के लिए साल 2019 में कियारा और शाहिद की कबीर सिंह सबसे बड़ी हिट रही. इस बीच हिंदी सिनेमा के निर्माता करण जौहर के कॉफी विद करण में शाहिद और कियारा की जोड़ी पहुंची. लेकिन शो के दौरान कियारा ने कुछ ऐसा बताया कि जिससे हर कोई हैरान हुआ. दरअसल करण के शो में बिंगो गेम के दौरान कियारा आडवाणी ने बताया कि- फिल्म कबीर सिंह की शूटिंग के समय मेरा चौथा और तीसरा दिन था. मैं शेट पर जल्दी पहुंच गई, पर वहां जाकर मुझसे ये कहा गया कि अभी मुझे 8 घंटे इंतजार करना होगा क्योंकि शाहिद कपूर अगले सीन में कौन से जूते पहनेंगे. इस बात की चर्चा सेट पर चल रही थी. यही वो कारण था, जिसकी वजह से कियारा को शूटिंग सेट पर 8 घंटे इंतजार में बिताने पड़े.
सिद्धार्थ संग रिश्ते पर कियारा ने दिया गोलमोल जवाब
वहीं शो के होस्ट करण जौहर के जरिए कियारा आडवाणी (Kiara Advani) से बॉलीवुड सुपरस्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) संग रिलेश्नशिप को लेकर सवाल पूछा. इस पर कियारा ने गोलमोल जवाब दिया. कियारा ने बताया कि न तो वह इस सवाल पर इनकार कर रही हैं और न की हां कर रही हैं. लेकिन इस बात में कोई दोहराए नहीं है कि सिड और कियारा एक दूसरे के साथ रिलेश्नशिप में मौजूद हैं.
Photos: बॉयफ्रेंड के साथ देर रात लंदन की सड़कों पर एंजॉय करती दिखीं 'कूल गर्ल' Amy Jackson
The Kashmir Files के बाद Karthikeya 2 के सुपरहिट होने पर बोले अनुपम खेर, कहा- मेरी तो निकल पड़ी...
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)