बॉलीवुड की इस बड़ी एक्ट्रेस से है कियारा आडवाणी का खास कनेक्शन, प्यार से कहती हैं 'आंटी'
बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी बेशक इन दिनों सिद्धार्थ मल्होत्रा संग अफेयर को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं, लेकिन हाल ही में उन्होंने एक एक्ट्रेस को कुछ ऐसा कह दिया जिससे खूब सुर्खियां बटोर रही हैं.
बॉलीवुड इंडस्ट्री में कियारा आडवाणी ने बहुत कम समय में अपनी एक अलग ही पहचान बना ली है. अपनी दमदार एक्टिंग और खूबसूरती के जरिए वह फैंस के दिलों पर राज करती हैं. कबीर सिंह और शेरशाह जैसी फिल्मों में कियारा की एक्टिंग को देख हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है. फैंस एक्ट्रेस के लुक्स से भी काफी इंप्रेस नजर आते हैं. बेशक बॉलीवुड में काम करते हुए कियारा को 5 से 6 साल हुए होंगे लेकिन इंडस्ट्री के संग उनका रिश्ता काफी पुराना है. कियारा आडवाणी का कनेक्शन अशोक कुमार और जॉय मुखर्जी की फैमली से है.
अब हाल ही में एक्ट्रेस ने बताया है कि वो बचपन से जूही चावला को भी जानती हैं. हाल ही में एक चैट शो के दौरान एक्ट्रेस ना बताया कि बॉलीवुड स्टार्स संग इनके पैरेंट्स का बेहद ही पुराना याराना है. इस लिस्ट में अब जुही चावला का नाम भी जुड़ चुका है. दरअसल कियारा के पिता बॉलीवुड की क्यूट एक्ट्रेस रहीं जूही चावला के दोस्त हैं. कियारा ने बताया कि और भी कई ऐसे सेलेब्स हैं जो उनके परिवार के काफी करीब हैं, लेकिन सिर्फ जूही से ही कियारा मिल पाई हैं.
कियारा आडवाणी ने बताया कि उस समय जूही चावला टॉप की एक्ट्रेस थीं, मगर उसके बाद भी उनसे मिलकर कियारा को ऐसा नहीं लगा कि वो इतनी बड़ी स्टार हैं. वो उनके लिए पैरेंट्स के अन्य दोस्तों की तरह ही थीं. अक्सर बर्थडे पार्टीज में मुलाकात होती थी. उस समय कियारा जूही के बच्चों के संग डांस किया करती थीं, और उन्हें कोरियोग्राफ भी किया करती थीं. ऐसे में जूही चावला को कियारा आंटी कहती हैं. जब उनसे इंटरव्यू में पूजा गया कि आपने जूही को आंटी कहा- तो उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता वो मुझे इस बात के लिए जान से मार देंगी. इन सबके अलावा इन दिनों कियारा आडवाणी बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा संग अपने अफेयर की खबरों को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं.
ये भी पढ़ें:-
कैटरीना कैफ और फैमिली के साथ डिनर के बाद वर्कआउट कर पसीना बहा रहे हैं विक्की कौशल, शेयर की तस्वीर
बैकलेस टॉप में जुल्फें संवारती इस एक्ट्रेस को आपने पहचाना क्या ? अपने फैशन सेंस के लिए हैं मशहूर