नई दिल्लीः फिल्म 'कबीर सिंह' से काफी सुर्खियों में आई अभिनेत्री कियारा आडवाणी ने एक ऑनलाइन टॉक शो के दौरान ऋतिक रोशन और आदित्य रॉय कपूर को लेकर कहा कि वह नहीं चाहती हैं कि यह दोनों अभिनेता कभी नहाएं. इसकी वजह बताते हुए उनका कहना है कि ऋतिक रोशन और आदित्य रॉय कपूर को वह काफी पसंद करती हैं.


दरअसल हाल ही में अभिनेत्री नेहा धूपिया के चैट शो 'नो फिल्टर नेहा' में अभिनेत्री कियारा आडवाणी ने शिरकत की थी. वह ऑनलाइन माध्यम से नेहा के साथ जुड़ी थी. जिस दौरान दोनों ने कई टॉपिक्स पर चर्चा की है. नेहा धूपिया ने अपने फैंस के लिए इस चैट शो के छोटे से टुकड़े को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी देखा जा रहा है.





चैट शो के दौरान नेहा धूपिया ने कियारा आडवाणी को एक काल्पनिक स्थिति में सवालों के जवाब देने के लिए कहा था. जिस पर उन्होंने पहला सवाल पूछा कि अगर कई सारे बॉलीवुड सेलिब्रिटीज एक घर में फंसे हुए हैं, तो आपको क्या लगता है कि सबका मनोरंजन कौन करेगा? जिस पर कियारा ने कहा कि इस स्थिति में अक्षय कुमार बेस्ट रहेंगे.


वहीं नेहा ने अगला सवाल किया कि इस स्थिति में घर के अंदर कौन कई दिनों तक नहीं नहाएगा. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कियारा ने कहा कि ऋतिक रोशन और आदित्य रॉय कपूर ऐसे ही काफी कूल लगते हैं. इसलिए वह नहीं चाहती कि दोनों कभी नहाएं. वहीं सोशल मीडिया पर सामने आए इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 84 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है.


इसे भी पढ़ेंः
अपने इस एक निर्णय की वजह से बॉलीवुड से हमेशा के लिए दूर हो गई थीं अनुराधा पौडवाल


प्रभास की अपकमिंग फिल्म 'राधे श्याम' और राणा दग्गुबाती की फिल्म 'हाथी मेरे साथी' का मोशन पोस्टर रिलीज