Sidharth Kiara Wedding: बॉलीवुड की सबसे क्यूट जोड़ी कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) की शादी 7 फरवरी को राजस्थान के सूर्यगढ़ पैलेस में संपन्न हो गई है. वहीं शादी के बाद न्यूली मैरिड कपल जैसलमेर के एयरपोर्ट पर तब स्पॉट हुआ जब वो दिल्ली के लिए रवाना हो रहे थे. एयरपोर्ट पर नई नवेली दुल्हन कियारा सूट-साड़ी छोड़ लोअर-टीशर्ट पहने एकदम कूल लुक में नजर आईं. कियारा के इस एयरपोर्ट लुक की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.


शादी के बाद लोअर-टीशर्ट में दिखीं कियारा


सोशल मीडिया पर सामने आई इन तस्वीरों में कियारा ब्लैक लोअर-टीशर्ट पहने हुए दिखाई दे रही हैं. एक्ट्रेस ने शादी के बाद का अपना पहला लुक भले ही काफी सिंपल रखा हो लेकिन उनकी मांग का सिंदूर और हाथों का चूड़ा उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है. इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही इन तस्वीरों में कियारा सिद्धार्थ का हाथ थामे हुए एयरपोर्ट के अंदर जाती दिखीं. वहीं फैंस दोनों पर खूब बरसा रहे हैं और उन्हें शादी की बधाई दे रहे हैं.




कपल ने शेयर की शादी की तस्वीर


वहीं इससे पहले शादी के बाद सिद्धार्थ और कियारा ने फैंस को ट्रीट देते हुए ये तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. जिसमें वो शादी के जोड़े में एक-दूसरे पर प्यार लुटाते नजर आए थे. तस्वीरों को शेयर करते हुए दोनों ने कैप्शन में लिखा था कि – ‘अब हमारी परमानेंट बुकिंग हो गई..आगे की यात्रा के लिए आपके प्यार और आशीर्वाद की जरुरत है.’





जैसलमेर में सात जन्म के बंधन में बंधे सिड-कियारा


बता दें कि कियारा और सिद्धार्थ की शाही शादी जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में हुई है. जिसके लिए कियारा 5 फरवरी को मनीष मल्होत्रा के साथ जैसलमेर पहुंची थीं. फिर शाम को सिद्धार्थ भी अपनी होने वाली दुल्हन के पास पहुंच गए थे. फिर अगले दिन यानि 6 फरवरी को मेहंदी सेरेमनी और संगीत नाइट का आयोजन किया गया. जिसमें सभी ने खूब मस्ती और धमाल किया.



शादी में कई सेलेब्स हुए शामिल


7 फरवरी की सुबह पहले दोनों की हल्दी की रस्म निभाई गई और फिर इस स्टार कपल ने सूर्यगढ़ की बावड़ी में फैमिली और दोस्तों की मौजूदगी में सात फेरे लिए और सात जन्म के साथी बन गए. बता दें कि कियारा की शादी में शाहिद कपूर, करण जौहर समेत बॉलीवुड के कई सेलेब्स भी शामिल हुए.  


यह भी पढ़ें-


Riteish Deshmukh House: मुंबई के पॉश एरिया में है रितेश-जेनेलिया का आलीशान बंगला, यहां देखिए घर के हर कोने की तस्वीर