Kiara Sidharth Wedding: 6 फरवरी को नहीं... अब इस दिन सात फेरे लेंगे सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी, शादी को लेकर सामने आया नया अपडेट
Kiara Advani Sidharth Malhotra Wedding: कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा शादी की खबर को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. अब कपल के वेडिंग फंक्शंस को लेकर नई डेट्स सामने आई हैं.
![Kiara Sidharth Wedding: 6 फरवरी को नहीं... अब इस दिन सात फेरे लेंगे सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी, शादी को लेकर सामने आया नया अपडेट Kiara Advani Sidharth Malhotra Wedding couple wedding rituals will be from 5 February end on 7 February in Jaisalmer details inside Kiara Sidharth Wedding: 6 फरवरी को नहीं... अब इस दिन सात फेरे लेंगे सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी, शादी को लेकर सामने आया नया अपडेट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/02/c3a1fb4893136a80801b54588b28cf131675339536938612_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kiara Advani Sidharth Malhotra Wedding: सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी पिछले कुछ दिनों से शादी की खबरों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. वेडिंग फंक्शंस की डेट्स से लेकर वेडिंग वेन्यू तक की जानकारी तक सामने आ चुकी हैं. हालांकि, अब कपल के वेडिंग फेस्टिव्स की तारीख में कुछ बदलाव की खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा था कि सिद्धार्थ और कियारा के वेडिंग फंक्शंस 4 फरवरी से 6 फरवरी तक चलेंगे, लेकिन अब इसे लेकर नई जानकारी आई है.
शादी की डेट में हुआ बदलाव
ईटाइम्स ने अपनी एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में बताया कि सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी के फंक्शंस 5 फरवरी से 7 फरवरी तक चलेंगे. 7 फरवरी को दोनों सितारे शादी के बंधन में बंधकर पति-पत्नी बन जाएंगे. इसी रिपोर्ट में जैसलमेर को वेडिंग वेन्यू के तौर चुनने का राज भी सामने आया है. दरअसल, सिद्धार्थ और कियारा के रिश्तेदार ने नॉर्थ में रहते हैं और यही वजह है कि कपल ने जैसलमेर को वेडिंग वेन्यू चुना.
View this post on Instagram
कपल की शादी में शिरकत करेंगे ये सितारे
IndiaToday.in ने अपनी एक रिपोर्ट में सोर्स के आधार पर बताया कि कियारा आडवाणी ने शाहिद कपूर को शादी का इनविटेशन भेजा है. शाहिद कपूर पत्नी मीरा राजपूत के साथ कियारा की शादी में शामिल होंगे. सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी में शाहिद- मीरा के अलावा करण जौहर, वरुण धवन, अश्विनि यार्डी और अन्य कई सेलेब्स शिरकत करेंगे.
इन जगहों पर होगी कपल की रिसेप्शन पार्टी
मालूम हो कि सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने अभी तक अपने रिलेशनशिप को पब्लिकली कंफर्म नहीं किया है. इसके साथ ही अपनी शादी को लेकर कोई ऑफिशियल बयान भी नहीं दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक, सिद्धार्थ और कियारा राजस्थान के जैसलमेर में सूर्यगढ़ होटल में शादी रचाएंगे. शादी के बाद कपल दो रिसेप्शन पार्टी देंगे. पहला दिल्ली और दूसरा मुंबई में होगा जिसमें दोनों सितारों के दोस्त और करीबी लोग शामिल होंगे.
यह भी पढ़ें-Satyadeep Misra ने बताया कैसे शुरू हुई थी Masaba Gupta संग लव स्टोरी, बोले- 'शादी सीक्रेट नहीं बल्कि...'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)