Sidharth Kiara Marriage: सात फेरों के सातों वचन निभा एक दूजे के हुए सिद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा आडवाणी, पढ़ें शादी से जुड़ी सारी डिटेल्स
Sidharth Malhotra-Kiara Advani Wedding: सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी अब शादीशुदा हैं. उन्होंने मंगलवार 7 फरवरी को सूर्यगढ़ पैलेस में सात फेरे लिए.
![Sidharth Kiara Marriage: सात फेरों के सातों वचन निभा एक दूजे के हुए सिद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा आडवाणी, पढ़ें शादी से जुड़ी सारी डिटेल्स Kiara Advani Sidharth Malhotra Wedding shershah couple tied got married in Suryagarh Palace Sidharth Kiara Marriage: सात फेरों के सातों वचन निभा एक दूजे के हुए सिद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा आडवाणी, पढ़ें शादी से जुड़ी सारी डिटेल्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/07/18bed8facf2014372f53eeae15728e531675777120147632_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sidharth Malhotra-Kiara Advani Wedding: बॉलीवुड कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी अब आधिकारिक रूप से पति-पत्नी हो गए हैं. शेरशाह फिल्म की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री से फैंस को दीवाना बना लेने वाली ये जोड़ी रियल लाइफ में भी एक दूजे के हो गए हैं. दोनों फिल्म की शूटिंग के दौरान करीब आए और प्यार में गिरफ्तार हो गए. उन्होंने अपनी शादी के लिए जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस को चुना, जिसमें उनके परिवार और इंडस्ट्री के करीबी दोस्त पहुंचे थे.
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी अब शादीशुदा हैं. उन्होंने मंगलवार 7 फरवरी को सात फेरे लिए. विक्की कौशल-कैटरीना कैफ, रणबीर-आलिया और केएल राहुल-अथिया शेट्टी जैसे कपल की तरह सिद्धार्थ-कियारा ने दोपहर में शादी रचाई. कपल ने अपनी शादी सीक्रेट रखी और जहां उनकी शादी हो रही वहां मेहमानों के लिए नो-फोन पॉलिसी लागू थी.
सूर्यगढ़ पैलेस में हुई शादी की रस्में
सिद्धार्थ-कियारा का रोका और चूड़ा सेरेमनी 6 फरवरी को संगीत की रात से पहले हुआ था. रोका दो परिवारों के एकजुट होने के प्रतीक के रूप में जाना जाता है. सेरेमनी में सिद्धार्थ और कियारा के माता-पिता दोनों मौजूद थे. इसके बाद एक्ट्रेस की चूड़ा सेरेमनी भी हुई. संगीत की रात के लिए कल रात सूर्यगढ़ पैलेस गुलाबी रंग से जगमगाया था. सिद्धार्थ मंच पर कियारा आडवाणी के भाई मिशाल के साथ भी शामिल हुए, जो उनके लिए एक मेडली भी गाया.
सिद्धार्थ-कियारा ने लिए सात फेरे
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने सूर्यगढ़ पैलेस स्थित बावड़ी में बन एक विशेष मंडप में साथ फेरे लिए. शाम 5.00 बजे के करीब दोनों ने एक दूसरे को वर-मालाएं पहनाईं. तकरीबन 6.00 बजे सिड-कियारा पंजाबी रीति रिवाज से फेरे लिए और वहां मौजूद बड़ों से आशीर्वाद लिया.
क्या थी वेडिंग ड्रेस की थीम
शादी की थीम वाइट-पिंक थी. वर वधु पक्ष के लोगों ने वाइट-पिंक के पारंपरिक थीम के कपड़े पहने थे. जानकारी के मुताबिक शादी के मौके पर कियारा ने पिंक कलर का लहंगा और सिड ने ऑफ-वाइट कलर की डिजाइनर शेरवानी पहनी थी. सिद्ध मल्होत्रा सफेद कलर की घोड़ी पर सवार होकर अपनी बारात लेकर कियारा के पास गये थे. सिड और कियारा ने मनीष मल्होत्रा के बनाई शेरवानी और लहंगा पहनी थी.
मेंहदी और चूड़ा सेरेमनी
संगीत सेरेमनी से पहले कियारा और सिद्धार्थ की मेहंदी की रस्म हुई. इस दौरान कियारा के हाथों में सिद्धार्थ के नाम की मेहंदी लगी. इसके बाद कुछ परिवार वालों के बीच में कियारा की चूड़ा सेरेमनी की गई.
सिद्धार्थ-कियारा की हल्दी
एक दूजे संग सात जन्मों की कसमें खाने के लिए तैयार हुए सिद्धार्थ-मल्होत्रा की हल्दी की रस्म अदा की गई. इस दौरान की एक वीडियो पर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही था जिसे सूर्यगढ़ पैलेस की बताया जा रहा रहा था. इसमें पूरे एरिया को पीले रंग से सजा हुआ देखा सकता है.
राजस्थानी संस्कृति हुआ मेहमानों का स्वागत
इस शादी के सभी मेहमानों का राजस्थानी संस्कृति के तरीके से स्वागत किया गया. मेहमानों के स्वागत के लिए राजस्थानी वेशभूषा व राजस्थानी लोकगीतों के साथ फूलों की बारिश कर मेहमाननवाजी की गई. इस शादी के लिए होटल सूर्यगढ़ पैलेस को अंदर से दुल्हन की तरह सजाया गया. वहीं बाहर की तरफ किसी तरह का डेकोरेशन नहीं किया गया है. यहां 3 लेयर में सिक्योरिटी के इंतजाम किए गए हैं.
इन मेहमानों ने की शिरकत
सिद्धार्थ-कियारा की शादी में बड़े-बड़े नामी सितारों से लेकर बिजनेस जगत की हस्तियों ने शिरकत की. करण जौहर, शाहिद कपूर-मीरा कपूर, जूही चावला और उनके पति के अलावा ऐसी खबर थी ईशा अंबानी भी सिद्धार्थ-कियारा की शादी में पहुंची थी.
परोसे गए राजस्थानी व्यंजन
राजस्थान की प्रसिद्ध सूखी कैर सांगरी की सब्जी मेहमानों को परोसी गई. इसके अलावा दाल बाटी चूरमा, मोटे अनाज बाजरे की व्यंजन भी मेहमानों को परोसे गया. जिस तरह से मोटे अनाज को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया के सामने पेश किया उसके बाद से हर किसी आयोजन में मोटे अनाज बाजरे से बनने वाले व्यंजन खूब पसंद किए जा रहे हैं. इस हाई प्रोफाइल शादी में शामिल होने वाले मेहमानों की मेहमान नवाजी के साथ खाने में परोसे जाने वाले स्वादिष्ट व्यंजनों में मोटा अनाज से बने स्वादिष्ट व्यंजन भी मेहमानों को परोसे गए.
ये भी पढ़ें - Sidharth Malhotra Barat: कियारा आडवाणी को गाजे-बाजे संग ब्याहने के लिए तैयार हैं सिद्धार्थ, सामने आईं बारात की पहली तस्वीरें!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)