'लस्ट स्टोरीज' में मास्टरबेशन सीन के लिए कियारा आडवानी ने खुद को यूं किया तैयार
वेब सीरीज 'लस्ट स्टोरीज' में कियारा आडवानी ने जबरदस्त बोल्डनेस दिखाई है, वहीं अब एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया है कि कैसे उन्होंने मास्टबेशन सीन के लिए खुद को तैयार किया.
!['लस्ट स्टोरीज' में मास्टरबेशन सीन के लिए कियारा आडवानी ने खुद को यूं किया तैयार kiara advani talks how she prepare herself for masturbation scene in lust stories 'लस्ट स्टोरीज' में मास्टरबेशन सीन के लिए कियारा आडवानी ने खुद को यूं किया तैयार](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/07/20130705/kiara.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवानी ने पिछले दिनों रिलीज हुई वेब सीरीज 'लस्ट स्टोरीज' को लेकर काफी लाइमलाइट में रही हैं. इस वेब सीरीज में कियारा ने जबरदस्त बोल्डनेस दिखाई है. इसी वेब सीरीज के जरिए कियारा ने अपनी एक्टिंग से सभी का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया है. इस वेब सीरीज में उनपर फिल्माया मास्टरबेशन का सीन काफी विवादों में भी रहा. ऐसे में हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कियारा ने अपने करियर से लेकर उस सीन के बारे में खुलकर बातें की हैं.
सबसे पहले उस सीन की बात करें तो उसमें कियारा टॉय की मदद से खुद को प्लेजराइज करती नजर आईं थीं. हाल ही में डीएनए को दिए इंरव्यू में कियारा से पूछा गया कि क्या इस सीन को फिल्माने से पहले उनके दिमाग में क्या चल रहा था? इस सवाल पर बेबाक जवाब देते हुए कियारा ने कहा, "जब मुझे पता चला कि इस वेब सीरीज में ये सीन शूट करना है और जब तक मैंने ये सीन शूट किया तब तक मेरे दिमाग में कुछ नहीं चल रहा था."
इसके आगे कियारा ने कहा, "मैंने करण से पूछा कि क्या इस सीन को फिल्माने के लिए किसी वर्कशॉप की जरुरत पड़ेगी. तब मुझे करण ने कहा कि नहीं सिर्फ आए आइये और शूट कीजिए, मजा आएगा." इस सीन के लिए खुद को तैयार कतने के बारे में बात करते हुए कियारा ने आगे कहा, "इसकी तैयारी के लिए मैनें सिर्फ गूगल में सर्च किया कि वायब्रेटर कैसे काम करता है और इसका इस्तेमाल कैसे करते हैं. इसके साथ ही कुछ सीन्स भी देखे. पहले से इस सीन के लिए हमने कोई तैयारी नहीं की थी."
सीन को शूट करने के बाद के बारे में कियारा ने कहा कि "शूट करने के बाद मुझे समझ में आया कि सब कुछ कॉमेडी पर निर्भर करता है. इसके लिए आप जितना रिहर्सल करेंगे उतना ही सीन बोर जाएगा." इस इंटरव्यू के दौरान कियार से पूछा गया कि वो किस तरह के सीन करने से बचेंगी? इस पर कियारा ने कहा कि अगर कोई सीन फिल्म की कहानी से अलग है और उसे सिर्फ इफेक्ट लाने के लिए करना है तो मैं ऐसा करने से बचना चाहूंगी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)