एक्सप्लोरर
Advertisement
एक महीने से बॉक्स ऑफिस पर छाई है 'कबीर सिंह', प्रीति बनीं कियारा ने ऐसे किया फैंस का शुक्रिया अदा
फिल्म "कबीर सिंह" की जबरदस्त सफलता से उत्साहित अभिनेत्री कियारा आडवाणी ने इसके लिये निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा और सह-कलाकार शाहिद कपूर को धन्यवाद देते हुए उनके जुनून और तत्परता की प्रशंसा की.
फिल्म "कबीर सिंह" की जबरदस्त सफलता से उत्साहित अभिनेत्री कियारा आडवाणी ने इसके लिये निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा और सह-कलाकार शाहिद कपूर को धन्यवाद देते हुए उनके जुनून और तत्परता की प्रशंसा की.
कियारा ने एक लंबी इंस्टाग्राम पोस्ट में कबीर और प्रीति की प्रेम कहानी में विश्वास के लिये फिल्म की टीम और दर्शकों का भी शुक्रिया अदा दिया.
कियारा ने फिल्म के पोस्टर के साथ लिखा कि एक साल पहले मैंने शर्मीली, शांत और मेरे स्वाभाव के बिल्कुल विपरीत प्रीति की भूमिका में ढलना शुरू किया, जिसके भीतर छिपी ताकत, तत्परता, प्रेम और जुनून को देख न चाहते हुए भी मैं इस प्रेम कहानी में खो गई, जिसे आप लोगों ने भी महसूस किया होगा.
कियारा ने कहा वह शाहिद के साथ काम करने का मौका पाकर खुद को भाग्यशाली मानती हैं. शाहिद ने इस फिल्म में कबीर सिंह की भूमिका निभाई है. उन्होंने लिखा, "कबीर उर्फ शाहिद कपूर, मेरे सह-कलाकार....जिन्होंने इस कहानी को पूरी तरह से वास्तविक और विश्वसनीय बनाया. आपके साथ काम के लम्हों को याद करती हूं. इस खास फिल्म में आपके साथ काम करने से ज्यादा भाग्यशाली कुछ नहीं हो सकता." कियारा ने निर्देशक संदीप की भी प्रशंसा की. उन्होंने लिखा कि फिल्मों के प्रति उनका जुनून, पागलपन और ईमानदारी....हमें ऐसी भूमिकाएं निभाने का मौका देती हैं जिनमें कुछ खामियां हों और जो वास्तविक हों. आप इनमें खो जाते हैं और इन्हें महसूस किये बिना नहीं रह पाते.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement