एक्सप्लोरर
कियारा आडवानी का Twitter अकांउट हुआ हैक, अभिनेत्री ने कहा- उल्टे-सीधे ट्वीट को नजरअंदाज करें
राहत की बात ये ही कि अब कियारा आडवानी का ट्विटर अकाउंट वापस ठीक कर लिया गया है और सामान्य भी हो गया है.
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी का ट्विटर अकाउंट मंगलवार को हैक हो गया. कियारा ने अपने फैंस को सावधान करते हुए इंस्टाग्राम पर कहा, "मेरा ट्विटर अकांउट हैक हो गया है. हम इसे ठीक करने पर काम कर रहे हैं. पोस्ट किए गए किसी अनावश्यक और उल्टे-सीधे ट्वीट को नजरअंदाज करें."
इसके कुछ घंटे बाद कियारा ने फिर से अपने प्रशंसकों को सूचित करते हुए कहा कि उनके ट्विटर अकांउट से भेजे गए किसी भी संदेहजनक लिंक पर क्लिक न करें. उन्होंने कहा कि उनका अकांउट अभी भी हैक्ड है और वह लिंक उनकी ओर से नहीं भेजा गया है.
इसके कुछ महीने पहले 'कबीर सिंह' में कियारा के सह-कलाकार शाहिद कपूर के साथ भी इस तरह की घटना घट चुकी है, उनके भी ट्विटर अकांउट को हैकर्स ने हैक कर लिया था. इनके अलावा मेगास्टार अमिताभ बच्चन और गायक अदनान सामी भी हैकिंग की इस परेशानी को झेल चुके हैं.
आपको बता दें कि कियारा आडवानी ने आज ही अपनी अगली फिल्म 'भूल भुलैया 2' की शूटिंग शुरू की है. इस फिल्म में उनके साथ कार्तिक आर्यन मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे. फिल्म का निर्देशन अनीस बाज़मी कर रहे हैं. इसको भूषण कुमार प्रोड्यूस कर रहे हैं.
राहत की बात ये ही कि अब कियारा का ट्विटर अकाउंट वापस ठीक कर लिया गया है और सामान्य भी हो गया है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
पंजाब
क्रिकेट
विश्व
Advertisement
डॉ. गार्गी घोष
Opinion