Karan Johar Birthday: कियारा आडवाणी-वरुण धवन ने ऐसे मनाया करण जौहर का बर्थ डे, मलाइका अरोड़ा भी नहीं रहीं पीछे
Karan Johar Birthday: हिंदी फिल्म मेकर करण जौहर के 50वें जन्मदिन के अवसर पर सोशल मीडिया पर बॉलीवुड सुपरस्टार उन्हें बर्थ डे की बधाईयां दे रहे हैं.
![Karan Johar Birthday: कियारा आडवाणी-वरुण धवन ने ऐसे मनाया करण जौहर का बर्थ डे, मलाइका अरोड़ा भी नहीं रहीं पीछे kiara advani, varun dhawan, malaika arora wishes happy birthday to karan johar Karan Johar Birthday: कियारा आडवाणी-वरुण धवन ने ऐसे मनाया करण जौहर का बर्थ डे, मलाइका अरोड़ा भी नहीं रहीं पीछे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/25/94c001638d04d6d7c86b87aa62db7d3a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Karan Johar Birthday: बॉलीवुड के फेमस फिल्म निर्माता करण जौहर बुधवार को अपना 50वां बर्थ-डे सेलिब्रेट कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर करण के जन्मदिन विशेष के खास मौके पर हिंदी सिनेमा जगत की तमात हस्तियों की बधाईयों की तांता लगा हुआ है. इस मौके पर करण जौहर की अपकमिंग फिल्म जुग जुग जियो की स्टार कास्ट कियारा आडवाणी और वरुण धवन ने अनोखे अंदाज में करण जौहर को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. इस मौके का शानदार वीडियो पर काफी छा रहा है. इसके साथ फिल्म एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने करण को बर्थ डे को विश करते हुए एक स्पेशल वीडियो शेयर किया.
कियारा-वरुण ने ऐसी दी बधाई
दरअसल धर्मा प्रोडक्शन के तहत बनी फिल्म जुग जुग जियो के निर्माता करण जौहर के बर्थ डे पर उनकी तरफ से एक पार्टी रखी गई. इस पार्टी के दौरान कियारा आडवाणी और वरुण धवन ने बड़ी ही धूमधाम के साथ करण जौहर का बर्थ डे सेलिब्रेट किया. इस स्पेशल मौके का वीडियो कियारा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कियारा और वरुण की जोड़ी एक सुर में करण को हैप्पी बर्थ डे विश कर रहे हैं. साथ ही उस पार्टी में मौजूद तमाम लोग भी करण को ढे़र सारी बधाईयां भी दे रहे हैं. बता दें कि करण फिल्म जुग जुग जियो के तहत यह पहला मौका है जब वरुण कियारा की जोड़ी बड़े पर्दे पर नजर आने वाली है. यह फिल्म 24 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. कियारा और वरुण के अलावा करण की इस फिल्म में अनिल कपूर और नीतू सिंह भी मौजूद हैं.
View this post on Instagram
मलाइका भी नहीं रही पीछे
कियारा आडवाणी के साथ-साथ हिंदी सिनेमा जगत की खूबसूरत अदाकार मलाइका अरोड़ा ने भी एक मोशन वीडियो शेयर कर करण जौहर को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. मलाइका और करण काफी अच्छे दोस्त है और इस खास मौके पर भला मलाइका कैसे पीछे रह सकती है. मलाइका इस मोशन वीडियो में करण और उनकी एक बढ़कर एक तस्वीर शामिल है जिससे इन दोनों की गहरी दोस्ती का अनुमान आसानी से लगाया जा सकता है.
View this post on Instagram
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)