Jug Jugg Jeeyo Box Office: कियारा-वरुण की 'जुग जुग जियो' को पांचवें दिन ही लगा झटका, कमाई में आई भारी गिरावट
Jug Jugg Jeeyo Box Office Collection: कियारा आडवाणी और वरुण धवन स्टारर फिल्म 'जुग जुग जियो' के 5वें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामान्य रहा. आइए जानते हैं मंगलवार को फिल्म ने कितनी कमाई की है.

Jug Jugg Jeeyo Box Office Collection: धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म ‘जुग जुग जियो’ (Jug Jugg Jeeyo) बॉक्स ऑफिस पर लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रही है. फिल्म ने अपने शुरुआती तीन दिनों में ताबड़तोड़ कमाई की थी, लेकिन हफ्ते की शुरुआत फिल्म के लिए कुछ खास नहीं रही. सोमवार को बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में भारी गिरावट देखने को मिली थी और अब इसके मंगलवार का बॉक्स ऑफिस का कलेक्शन सामने आया है.
मूवी क्रिटिक तरण आदर्श ने ‘जुग जिग जियो’ के 5 दिनों के कलेक्शन के आंकड़े जारी किए हैं, जिसके मुताबिक फिल्म का 5वें दिन का कलेक्शन सामान्य रहा. फिल्म ने 9.28 करोड़ रुपये के साथ जबरदस्त ओपनिंग की थी. शनिवार को कलेक्शन में बढ़ोत्तरी हुई थी और फिल्म ने 12.55 करोड़ रुपये कमाए थे. रविवार को इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में भारी उछाल देखने को मिला था और फिल्म ने 15.10 करोड़ रुपये की कमाई की थी. हालांकि, वीकडेज में फिल्म का प्रदर्शन थोड़ा धीमा रहा. सोमवार को जहां फिल्म ने 4.82 करोड़ रुपये कमाए, तो वहीं मंगलवार को 46.27 करोड़ की कमाई की. अभी तक वरुण धवन और कियारा आडवाणी की स्टारर फिल्म ‘जुग जुग जियो’ ने कुल 46.27 करोड़ रुपये की कमाई की है. भले ही वीकडेज में इसके आंकड़े में कमी आई है, लेकिन माना जा रहा है कि, वीकेंड्स में इसका परफॉर्मेंस बेहतर हो सकता है.
View this post on Instagram
फिल्म की बात करें तो, इसमें कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और वरुण धवन (Varun Dhawan) के अलावा नीतू कपूर (Neetu Kapoor), अनिल कपूर (Anil Kapoor), मनीष पॉल, प्राजक्ता कोली मुख्य भूमिकाओं में हैं. ये फैमिली पिक्चर दर्शकों के दिलों में जगह बनाने में कामयाब रही है.
यह भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

