मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी ने 'स्टूडेंट ऑफ ईयर 2' के प्रसिद्ध अभिनेता आदित्य सील का अपनी आने वाली फिल्म 'इंदू की जवानी' की कास्ट में स्वागत किया है और कहा है कि वह इस 'क्रैजी जर्नी' में उनके साथ काम करने को लेकर काफी उत्साहित हैं.


कियारा ने ट्वीट किया, "वेलकम ऑन बोर्ड आदित्य सील. 'इंदू की जवानी' फिल्म परिवार अपने इस क्रैजी जर्नी में आपका साथ पाकर काफी उत्साहित है!"





फिल्म की शूटिंग इसी साल सितंबर में शुरू होगा.


कियारा की फिल्म 'कबीर सिंह' ब्लॉकबस्टर साबित हो चुकी है. फिल्म ने इस साल की कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इसमें कियारा के साथ शाहिद कपूर भी नज़र आए थे. दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया गया.


इसके अलवा कियारा 'गुड न्यूज', 'गिल्टी', 'शेरशाह' और 'कंचना' जैसी कई आगामी फिल्मों के लिए तैयार हैं.


फिल्मों के अलावा हाल ही में कियारा इंडिया कॉचर वीक (आईसीडब्ल्यू) 2019 में लाल रंग के क्विंटल ब्राइडल लहंगे में एक अलग अंदाज में नजर आईं. उनके इस लुक की काफी चर्चा हो रही है. रैंप पर अभिनेत्री का स्वागत जोर-शोर के साथ किया गया. स्लकी हेयर और सटल मेकअप के साथ उन्होंने अपने लुक को बहुत ही आवश्यक कंट्रास्ट देने के लिए हरे रंग का स्टेटमेंट नेकलेस पहना था.


(IANS Input)


देखें तस्वीरें और वीडियो-