Kiara Advani New Car: करोड़ों की गाड़ी में घूमने निकलीं कियारा आडवाणी, कलेक्शन में शामिल की ये नई कार
Kiara Advani New Car: कियारा के पास अपनी ब्लैक कलर की मर्सिडीज है. खबरों की मानें तो सिद्धार्थ मल्होत्रा से शादी के बाद कियारा पहली ने पहली कोई बड़ी चीज खरीदी है तो वो इनकी कार है.

Kiara Advani New Car: कियारा आडवाणी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' को लेकर सुर्खियों में है. फिल्म में कियारा कार्तिक आर्यन के साथ दिखाई देंगी. उनकी फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' 29 जून के रिलीज होगी. इस बीच कियारा अपनी नई लग्जरी कार में मुंबई के एक डबिंग स्टूडियो में जाती नजर आईं. बता दें कि कियारा के पास अपनी ब्लैक कलर की मर्सिडीज है. रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी ये कार करीब 2.70 करोड़ रुपए की है. कहा जा रहा है कि सिद्धार्थ मल्होत्रा से शादी के बाद कियारा पहली ने पहली कोई बड़ी चीज खरीदी है तो वो इनकी कार है.
इस दौरान कियारा काफी सिंपल लुक में स्पॉट हुईं. उन्हें व्हाइट टैंक टॉप और मैचिंग श्रग के साथ प्रिंटेड पैंट देखा गया. इस लुक के साथ कियारा ने पोनी टेल हेयरस्टाइल और निऑन स्लीपर्स कैरी किए. कियारा ने ब्लैक सन ग्लासेस भी पहने हुए थे. उन्होंने कैमरे के सामने खुलकर पोज भी दिए और जाते-जाते पैपराजी को फ्लाइंग किस भी देती दिखाई दीं. बता दें कि कियारा इन दिनों अपना फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' के पोस्ट-प्रोडक्शन वर्क में बिजी हैं. फिल्म का ट्रेलर और पहला गाना 'नसीब से' भी रिलीज हो चुका है.
View this post on Instagram
करीब 3 करोड़ की है कियारा की कार
कियारा की नई कार के बारे में बात करें तो ये Mercedes-Benz Maybach S-class है. इसकी कीमत 2.69 करोड़ से 3.73 करोड़ रुपए के बीच है. जिसका इंजन 3982 से 5980 cc का पावर और टार्क है.
दूसरी बार बड़े पर्दे पर कार्तिक-कियारा की जोड़ी
'सत्यप्रेम की कथा' के जरिए कार्तिक और कियारा दूसरी बार एक साथ बड़े पर्दे पर धूम मचाने वाले हैं. इससे पहले कार्तिक और कियारा 'भूल भूलैया 2' में एक साथ दिखाई नजर आ चुकी हैं. फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' में कियारा और कार्तिक के अलावा सुप्रिया पाठक कपूर, गजराज राव, सिद्धार्थ रंधेरिया, अनुराधा पटेल, राजपाल यादव, निर्मित सावंत और शिखा तलसानिया भी अहम किरदार में देखे जाएंगे.
ये हैं कियारा की अपकमिंग फिल्में
कियारा के वर्कफ्रंट के बारे में आगे बात करें तो वे राम चरण के साथ एक तेलुगु फिल्म 'गेम चेंजर' में भी नजर आने वाली हैं. गौरतलब है कि आरआरआर स्टार के साथ कियारा की ये दूसरी फिल्म है. इससे पहले उन्होंने पहली बार 'विनय विद्या राम' में उनके साथ काम किया था जो 2019 में रिलीज हुई थी.
ये भी पढ़ें: Gauahar Khan ने डिलीवरी के 18 दिनों बाद फ्लॉन्ट किया फ्लैट टमी, इस डाइट रूटीन को फॉलो कर एक्ट्रेस ने घटाया वजन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

