अक्षय कुमार और विद्या बालन स्टारर फिल्म 'भूलभुलैया' के सीक्वल में कार्तिक आर्यन के बाद अब कियारा आडवाणी का नाम सामने आ रहा है. रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि फिल्म की सीक्वल में कार्तिक आर्यन के साथ कबीर सिंह फेम कियारा आडवाणी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी.


बताया जा रहा है कि 'भूल भुलैया 2' में कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी का नाम तय हो चुका है. फिल्म की शूटिंग के अक्टूबर से शुरू होने की उम्मीद की जा रही है. इस फिल्म का निर्देशन अनीस बज्मी कर रहे हैं. फिल्म अगले साल रिलीज होगी. बीते दिनों फिल्म का फर्स्ट लुक भी रिलीज किया गया था. जिसमें कार्तिक आर्यन पीले चोले में नजर आ रहे हैं. साथ ही उन्होंने खूब सारी रुद्राक्ष मालाएं पहनी हुई हैं. 





हालांकि इस सुपरहिट फिल्म के सीक्वल की स्टार कास्ट को लेकर फैंस ज्यादा खुश नजर नहीं आ रहे. फिल्म से कियारा आडवाणी के नाम जुड़ने के बाद से ही सोशल मीडिया पर लगातार रिएक्शन सामने आ रहे हैं. आलम ये रहा कि हैशटैगभूलभुलैया2 ट्विटर पर ट्रेंड तक करने लग गया.


यूजर्स का ऐसा मानना है कि इस सीक्वल में कास्ट किए गए सितारे कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी इस फिल्म के साथ न्याय नहीं कर पाएंगे. यूजर्स का मानना है कि आज से बारह साल पहले 2007 में रिलीज हुई 'भूल भुलैया' में अक्षय कुमार और विद्या बालन का जादू जिस कदर चला था, ऐसा इसके सीक्वल में ये दो कलाकार कर ही नहीं पाएंगे और जिसके चलते अधिकतर लोगों का यह कहना है कि वह इस हॉरर-कॉमेडी का सीक्वल चाहते नहीं हैं.


अक्षय कुमार के एक प्रशंसक ने ट्वीट किया : "कृपया इस मास्टर माइंड मूवी को बर्बाद न करें..इसे अनछुआ ही रहने दें..केवल अक्षय कुमार इस किरदार को निभा सकते हैं..हैशटैगभूलभुलैया2."









अक्षय कुमार के एक और फैन ने लिखा : "कुछ चीजों को न छूने में ही भलाई रहती है. आपसे निवेदन है कि भूल भुलैया को बर्बाद न करें. अब तक, आयुष्मान खुराना को छोड़कर किसी भी और अभिनेता ने कोई अच्छी फिल्म नहीं दी है."