मुंबई: फिल्म 'फगली' और 'एम.एस. धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी' की अभिनेत्री कियारा आडवाणी अपनी आगामी फिल्म 'मशीन' की तैयारी कर रही हैं. कियारा का कहना है कि वह इस मायने में खुद को भाग्यशाली समझती हैं कि वह अभी तक किसी एक जॉनर या छवि में नहीं बंधी हैं.
कियारा ने बताया, "मुझे लगता है कि मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मुझे अभी तक किसी एक जॉनर में नहीं बांधा गया. 'फगली' में मैंने एक युवा, जमीन से जुड़ी और अत्यधिक आत्मविश्वासी दिल्ली की लड़की का किरदार निभाया था. 'धोनी' में आपने मुझे एक क्रिकेटर की साधारण व मासूम पत्नी के किरदार में देखा था और 'मशीन' में आप मुझे एक ग्लैमरस और एक शहरी लड़की के किरदार में देखेंगे."
कियारा इस फिल्म में अब्बास बर्मावाला के बेटे मुस्तफा के साथ नजर आएंगी. कियारा ने बताया कि यह रोमांटिक थ्रिलर फिल्म है.
उन्होंने कहा, "यह ऐसा किरदार है, जो मैंने अभी तक नहीं किया. इसलिए मैं भाग्यशाली हूं कि यह फिल्म मुझे मिली. मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मुझे इस तरह के अवसर मिले हैं."