Kiccha Sudeep on Salman Khan Shah Rukh : कन्नड़ सुपरस्टार किच्चा सुदीप (Kiccha Sudeep) अपनी कई भाषाओं में आने वाली एक्शन-एडवेंचर फिल्म ‘विक्रांत रोना’ (Vikrant Rona) के रिलीज से पहले प्रमोशन में काफी बिजी हैं. हालांकि, आखिरी दौर के प्रमोशन के दौरान तबीयत खराब होने के चलते उन्हें आराम करना पड़ रहा है. फिर भी किच्चा सुदीप ने एक इंटरव्यू के दौरान बड़ी बात कह दी है और वो भी ऐसी-वैसी नहीं बल्कि बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान और किंग खान शाहरुख (Salman Khan and Dhah Rukh Khan) को लेकर. उन्होंने कहा है कि अगर कोई निर्माता इन दोनों खान को लेकर फिल्म बनाता है तो उसे हार्ट अटैक आना तय है. उनके इस बयान के बाद यह जानना बेहद जरूरी हो जाता है कि आखिरी उन्होंने यह बात कह क्यों?


क्या है वो सवाल? दरअसल, इकोनॉमिक टाइम्स द्वारा लिए गए इंटरव्यू के दौरान जब किच्चा सुदीप से पूछा गया कि हाल ही में अक्षय कुमार ने कहा था कि दक्षिण भारतीय फिल्म अभिनेताओं को मल्टी-स्टारर फिल्मों से डर नहीं लगता, जबकि हिंदी सिनेमा के कलाकार इसे लेकर असुरक्षित महसूस करते हैं, इस बारे में आपका क्या कहना है?  इसके जवाब में किच्चा ने कहा ऐसा नहीं हैं कि वे नहीं डरते. यह दूसरों पर भी निर्भर करता है. यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि क्या उन्हें (कई अभिनेताओं को) संभालने के लिए अच्छा निर्देशक मौजूद है. मल्टी-स्टारर फिल्म में डर इस बात का नहीं होता है कि इसमें कोई अन्य हीरो भी है, बल्कि यह होता है कि जिसके पास इन्हें संभालने की जिम्मेदारी है, क्या वह वाकई इन्हें संभाल सकेगा. 


फैंस का मामला है गंभीर- उन्होंने आगे कहा कि अगर आपकी फिल्म में दो हीरो होते हैं, तो इसका मतलब है कि दो तरह के फैन्स का हुजूम आएगा और वो भी तगड़े वाले फैन्स का. ये सभी फैंस चाहेंगे कि उनके हीरो को फिल्म में न्याय मिल रहा है. अगर उन्हें लगता है कि दूसरा हीरो किसी सीन में थोड़ा-बहुत भी ज्यादा आगे जा रहा है, वो निराश हो जाएंगे. इसका कोई औचित्य नहीं है. अक्षय सर भी सही हैं और जो करते हैं वो भी सही हैं. इसलिए इसे न्यायसंगत नहीं कहा जा सकता है. कई फिल्में न्याय नहीं कर पातीं. 


सलमान और शाहरुख का केस- किच्चा सुदीप ने बॉलीवुड फिल्म के दिग्गज खान का उदाहरण देते हुए कहा कि जैसे अगर आज आप कहें कि शाहरुख सर (Shah Rukh Khan) और सलमान सर (Salman Khan) एक ही फिल्म में काम कर रहे हैं (पुरानी बातों पर मत जाइए), आज अगर आप दोनों को एक साथ देखना चाहते हैं, तो फिल्म को कैसा होना चाहिए? और कौन इन्हें संभालेगा? फिल्म से आपकी अपेक्षाएं क्या होंगी? और ये कोई कैमियो नहीं हैं, बल्कि दो हीरो वाली फिल्म है. इसका मतलब है कि उम्मीदें आसमान पर पहुंच जाएंगी. कौन फिल्म का निर्देशन करेगा? फिल्म के आखिरी में किसके चेहरे पर हंसी होगी? उसको तो हार्ट अटैक आ जाएगा! इसका सीधा मतलब समझिए कि बहुत ज्यादा दबाव होता है और शायद इसी वजह से कई लोग मल्टी स्टारर फिल्म नहीं करते. 


कौन सही- कौन गलत- किच्चा (Kiccha Sudeep) ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा कि मैं एक ऐसा ही व्यक्ति हूं जो मल्टी-स्टारर फिल्में करता था और हाल ही में एक ऐसी ही फिल्म की भी है और फिर मुझे महसूस हुआ जो अन्य फैंस आ रहे थे वो बहुत खुश नहीं थे. वे भी सही थे. वे चाहते थे कि उनका हीरो भी कुछ एक्स्ट्रा करे. अब मैं उस हिसाब से सोचता हूं तो लगता है कि हर व्यक्ति सही है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि जो मल्टी-स्टारर (Salman Khan and Shah Rukh Khan) करते हैं उनके लिए सब सही है और अगर वो नहीं करते हैं तो वे सभी के साथ सही नहीं हैं. अक्षय सर बेहद शानदार कॉमेडी करते आए हैं और मैंने देखा है कि वह एक्सपेरिमेंटल स्क्रिप्ट को भी स्वीकार करते हैं. कहानी चुनने का उनका अलग तरीका है, जो ज्यादातर अभिनेता नहीं चुनते. लेकिन दोनों ही सही हैं. हम इनकी तुलना नहीं कर सकते.


इसे भी पढ़ेंः
Lovlina Borgohain के खुलासे से मचा हड़कंप, खेल मंत्रालय ने दिए जांच के आदेश, ओलंपिक संघ के महासचिव ने कही बड़ी बात


Maharashtra Politics: शिवसेना की बगावत ने कितनी बदली उद्धव ठाकरे की शख्सियत? जानिए