लग्जरी गाड़ियों के शौकीन और करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं 'विक्रांत रोना' के किच्चा सुदीप
कन्नड एक्टर किच्चा सुदीप ने कन्नड़ सिनेमा के साथ तमिल, तेलुगू और हिंदी में भी अपने अभिनय का लोहा मनवाया है. सुदीप ने अपने अभिनय से अपने कद को इतना बड़ा कर लिया कि लेवल को मैच करना ही मुश्किल हो गया.
कन्नड़ एक्टर किच्चा सुदीप ने कन्नड़ सिनेमा के साथ तमिल, तेलुगू और हिंदी में भी अपने अभिनय का लोहा मनवाया है. सुदीप ने अपने अभिनय और टैलेंट से अपने कद को इतना बड़ा कर लिया कि उनके एक्टिंग लेवल को मैच करना ही मुश्किल हो गया. इस कारण से उन्हें कन्नड़ का ‘अभिनेता चक्रवर्ती’ कहा जाने लगा. तो आज हम आपको इस लेख में सुदीप किच्चा के बारे में सब कुछ बताने वाले हैं-
फिल्मों की चकाचौंध ने उन्हें आकर्षित किया
2 सितंबर 1973 को कर्नाटक के सिमोगा में जन्मे सुदीप ने इंजीनियरिंग की है. अच्छा क्रिकेट खेलते हैं लेकिन फिल्मों की चकाचौंध भरी दुनिया ने सुदीप को काफी आकर्षित किया. जिस कारण से सुदीप ने रोशन तनेजा से एक्टिंग सीखी और फिल्मी दुनिया का हिस्सा बन गए. सुदीप ने अपना करियर तो कन्नड़ फिल्मों से शुरू किया था लेकिन तमिल, तेलुगू और हिंदी में भी उन्होंने काम किया है. बता दें कि सुदीप के पिता भी एक फिल्म निर्माता हैं.
एस राजामौली की फिल्म से मिली पहचान
सुदीप ने 1997 में फिल्म ‘थायवा’ से अपने करियर की शुरूआत की. लेकिन पहचान एस राजामौली की फिल्म ईगा (हिंदी में मक्खी) से मिली. 2008 में सुदीप ने रामगोपाल वर्मा की फिल्म ‘फूंक’ से बॉलीवुड में कदम रखा. सुदीप ने बाद में रन, फूंक 2, रक्तचरित्र भाग एक और दो, और सलमान खान की दबंग 3 में भी काम किया.
लगातार तीन साल तक मिला बेस्ट एक्टर का अवार्ड
सुदीप ने कन्नड़ में उन्होंने स्पर्शा, हुच्चा, वीरा मदाकरी, रन, हेब्बुली, द विलेन, पैलवान जैसी फिल्में की हैं. सुदीप को हुच्चा, नंदिनी और स्वाति मुथु के लिये लगातार तीन साल तक कन्नड़ फिल्मफेयर का बेस्ट एक्टर अवार्ड मिला है.
'किच्चा' के पीछे भी है एक दिलचस्प कहानी
सुदीप का नाम सुदीप संजीव हैं. इन्होंने 2001 में फिल्म 'हुच्चा' में 'किच्चा' का किरदार निभाया, ये किरदार लोगों को इतना पसंद आया कि अभिनेता अपने नाम के पीछे किच्चा लगाने लगे और लोगों ने इसे पसंद भी किया.
मल्टी टैलेंट इंसान हैं किच्चा
सुदीप एक मल्टी टैलेंट इंसान हैं इन्होंनें एक्टिंग के अलावा डायरेक्शन, सिंगिंग और स्क्रीन राइटिंग में भी हाथ आजमाया है. उन्होंने 20 से ज्यादा फिल्मों में गाने भी गाए हैं. सुदीप ने कन्नड़ का बिग बॉस भी होस्ट किया है। 2001 में सुदीप ने एयरलाइन कंपनी में काम करने वाली प्रिया राधाकृष्णन से शादी कर ली. सुदीप को को एक बेटी भी है। उनका एक किच्चा सुदीप चैरिटेबल ट्रस्ट भी है जो अंडरप्रिविलेज्ड स्कूली बच्चों की मदद करता है
बेंगलुरु में है 20 करोड़ का बंगला
सुदीप का बेंगलुरु में एक बंगला है जिसकी कीमत करीब 20 करोड़ है। इसके अलावा बेंगलुरु के आस पास सुदीप की जमीन है और एक गेस्ट हाउस के मालिक हैं। इसके अलावा कनार्टक में सुदीप का एक फार्म हाउस है और खेती के लिए काफी जमीने भी हैं।
कारों के बहुत शौकीन है सुदीप
सूत्रों के मुताबिक सुदीप कार के बहुत बड़े शौकीन हैं। इनके पास एक लैंबॉर्गिनी एवेंटाडोर है जिसकी कीमत करीब 3 करोड़ हैं, 75 लाख रुपये की जीप कंपा, 1 करोड़ रुपये की BMW M3 और 90 लाख रुपये की Hummer H3 कार है। सुदीप की कुल संपत्ति 125 करोड़ की है।
विक्रांत रोना को लेकर चर्चा में हैं सुदीप
'सुदीप' इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी विक्रांत रोना को लेकर काफी व्यस्त हैं. उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म विक्रांत रोना 28 जुलाई को रिलीज होने वाली है। फिल्म को पहले से ही खूब तारीफें मिल रही हैं। यह फिल्म अंग्रेजी, कन्नड़, तमिल, तेलुगु, मलयालम और हिंदी भाषाओं में रिलीज होगी। ट्रेलर में दिखाई गई किच्चा सुदीप की ग्रैंड एंट्री से लेकर इसके अद्भुत विजुअल इफेक्ट तक सबकुछ दर्शकों को खूब पंसद आ रहा हैं।