Kiccha Sudeep On Hindi Language: कन्नड़ फिल्मों के अभिनेता किच्चा सुदीप (Kiccha Sudeep) ने हाल ही में फिल्म 'R: द डेडलिएस्ट गैंगस्टर एवर' के लॉन्च इवेंट के दौरान कहा कि हिंदी अब राष्ट्रीय भाषा नहीं है. उनका ये बयान सुपरस्टार यश की हालिया रिलीज़ फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' की कामयाबी के मद्देनज़र आया. केजीएफ 2 कन्नड़ फिल्म है जो कि हिंदी समेत कई भाषाओं में रिलीज़ हुई है. हिंदी भाषी इलाकों में इस फिल्म को शानदार रिस्पॉन्स मिला है और इसने महज़ 11 दिनों में ही 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है.


हाल में सामने आए एक वीडियो में केजीएफ 2 को लेकर बात करते हुए किच्चा सुदीप ने कहा, "आपने कहा कि एक पैन इंडिया फिल्म कन्नड़ में बनाई गई है. मैं इसमें एक करेक्शन करना चाहता हूं. हिंदी अब राष्ट्रीय भाषा नहीं रही. वो (बॉलीवुड) अब पैन इंडिया फिल्म बना रहे हैं. वो लोग तमिल और तेलुगू में फिल्में डब कर संघर्ष (कामयाबी के लिए) कर रहे हैं, लेकिन ये हो नहीं पा रहा. आज हम लोग ऐसी फिल्में बना रहे हैं जो हर जगह देखी जा रही हैं."


दरअसल हाल के सालों में साउथ फिल्म इंडस्ट्री की कई फिल्में हिंदी पट्टी में खूब चली हैं. बाहुबली के दोनों पार्ट को हिंदी भाषा में भी खूब पसंद किया गया और फिल्म ने कई बड़े रिकॉर्ड बनाए. इसके अलावा हाल ही में रिलीज़ हुई 'आरआरआर' के हिंदी वर्ज़न ने भी धमाकेदार कमाई की. केजीएफ 2 को लेकर भी हिंदी के दर्शकों में खासा क्रेज़ देखा जा रहा है और फिल्म शानदार कमाई कर रही है.


गृह मंत्री अमित शाह ने कही थी ये बात


आपको बता दें कि हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि राजभाषा को देश की एकता का एक महत्वपूर्ण अंग बनाने का समय आ गया है. जब अन्य भाषा बोलने वाले राज्यों के लोग आपस में संवाद करते हैं, तो यह भारत की भाषा में होना चाहिए. केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि जब तक हम अन्य स्थानीय भाषाओं के शब्दों को स्वीकार करके हिंदी को लचीला नहीं बनाते हैं तब तक इसका प्रचार नहीं किया जा सकेगा. अमित शाह के इस बयान पर विपक्ष की ओर से कड़ी प्रतिक्रिया आई थी.


Salman Khan Bodyguard Shera: सलमान को हर खतरे से बचाने के लिए साएं की तरह साथ चलते हैं शेरा, लेते हैं करोड़ों रुपये की फीस


Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: एक्टिंग छोड़ने वाले थे दिलीप जोशी लेकिन किस्मत ने मारी ऐसी पलटी, बन गए 'जेठालाल'