Mohabbatein की धुन सुन कुछ ऐसा रहा Kili Paul का रिएक्शन, शाहरुख के गाने पर बहन संग डांस किया छमाछम
Viral Video : किली पॉल का एक और मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह शाहरुख खान के गाने पर डांस करते दिखाई दे रहे हैं.
![Mohabbatein की धुन सुन कुछ ऐसा रहा Kili Paul का रिएक्शन, शाहरुख के गाने पर बहन संग डांस किया छमाछम Kili Paul and Neema Paul Dance video On Shah Rukh Khan Hit film Mohabbatein song Mohabbatein की धुन सुन कुछ ऐसा रहा Kili Paul का रिएक्शन, शाहरुख के गाने पर बहन संग डांस किया छमाछम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/07/8c116ba0fb1d6b2d6cd92ee4d6ff03491675746319882354_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kili Paul and Neema Paul Dance video: शाहरुख खान की दीवानगी केवल देश में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में है. इन दिनों तंजानिया के किली पॉल (Kili Paul) बॉलीवुड के बड़े फैन बने नजर आ रहे हैं. रोजाना किसी न किसी सुपरहिट गाने पर किली पॉल अपनी बहन संग वीडियो बनाते दिखाई देते हैं. किली पॉल ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा की है जिसमें वह शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्म मोहब्बतें के गाने 'आंखें खुली' पर छमा छम डांस करते वीडियो बनाई हैं. वायरल हो रही इस वीडियो में किली पॉल पर शाहरुख खान (Shah rukh Khan) की दीवानगी चढ़ी नजर आ रही है. इस वीडियो को शेयर करते हुए कि किली पॉल ने कैप्शन में लिखा है-लाइक दैट क्यूट लिटिल डूड..
किली पॉल ने किया शाहरुख खान के गाने पर डांस
View this post on Instagram
वीडियो देख मानना पड़ेगा कि किली पॉल ने अपनी शानदार डांस मूव्स से सबकी निगाहें अपनी ओर मोड़ ली हैं. वायरल हो रहा ये वीडियो दर्शकों को खूब पसंद सा रहा है. इससे पहले भी किली पॉल सोशल मीडिया अकाउंट पर कई मजेदार वीडियो शेयर करते नजर आए हैं. बीते दिनों किली पॉल ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वह अपने नए जूतों को नया रखने की तरकीब दर्शकों को बता रहे थे. उन्होंने अपने जूतों को पन्नी से बांधते हुए डांस करना शुरु कर दिया था. उस वीडियो को शेयर करते हुए किली पॉल ने कैप्शन में लिखा था कि- मैंने नए जूते खरीदे हैं ऐसे में मैं उनको गंदा नहीं होने देना चाहता.
View this post on Instagram
बढ़ती जा रही है किली पॉल की फैन फॉलोइंग
किली पॉल और उनकी बहन नीमा पॉल अच्छे से जानते हैं दर्शकों का ध्यान कैसे अपनी ओर खींचना है. बीते काफी दिनों से किली पॉल मजेदार डांस वीडियो के साथ साथ अपनी सिंगिंग वीडियो भी इंटरनेट पर साझा कर रहे हैं. यह दोनों भाई बहन यकीनन काफी टैलेंट है. डांसिंग के साथ-साथ इनकी सिंगिंग भी काफी शानदार है. इंस्टाग्राम पर किली पॉल के 4.6 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोअर्स हो चुके हैं. दिन पर दिन ये आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है.
ये भी पढ़ें:-'हल्क' से लेकर 'Iron Man' के हैं फैंस, तो यहां मिलेगी Marvel Super Hero मूवीज की फुलटूस डोज
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)