Kili Paul And Neema Paul Latest Video On Pathaan Song: देश-विदेश में हर कोई इन दिनों पठान के रंग में रंगा नजर आ रहा है. शाहरुख खान की धमाकेदार वापसी देखने के बाद लोग थिएटर में कुर्सी पर खड़े होकर तो नाच ही रहे हैं साथ ही साथ एक्टर की दीवानगी का आलम तो तंजानिया तक पहुंच चुका है. पठान (Pathaan) बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कलेक्शन करती नजर आ रही है, तो वहीं तंजानिया के किली पॉल भी बहन नीमा पॉल संग पठान के प्यार में दीवानगी जाहिर करते नजर आ रहे हैं. फिल्म पठान तो सुपर डुपर हिट है ही साथ ही साथ उसके गाने भी रिलीज के साथ खूब पसंद किए गए हैं. हाल ही में किली पॉल (Kili Paul) और उनकी छोटी बहन नीमा पॉल (Neema Paul) ने पठान के सुपरहिट गाने बेशर्म रंग पर अपनी सुरीली आवाज में सुर से ताल मिलाए हैं. सोशल मीडिया पर इन दिनों किली पॉल ने हर हिंदुस्तानी का दिल जीत लिया है.


बेशर्म रंग पर किली पॉल की वायरल वीडियो
किली पॉल बॉलीवुड से लेकर भोजपुरी जगत के नामी सितारों के गानों पर अपना तड़का लगाते दिखाई दे रहे हैं. किली पॉल की वीडियोज को देखना दर्शकों को खूब पसंद है, और ऐसे में जब यह दोनों भाई बहन एक साथ सुर से ताल मिलाते हैं तो यह वीडियो तो वायरल होना ही था. शाहरुख खान की दीवानगी पहले भी कई बार किली पॉल के सिर चढ़ती नजर आई है. ऐसे में उनका यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है. इस वीडियो को शेयर करते हुए किली पॉल ने कैप्शन लिखा- रेट दिस... नीमा शिल्पा राव बनना चाहती है.






देखिए पठान की दीवानगी का आलम 
वैसे कहना पड़ेगा केवल डांस ही नहीं बल्कि सिंगिंग के मामले में भी यह दोनों भाई बहन किसी से पीछे नहीं है. बेशर्म रंग की हर दूसरी बीट का सुर इन दोनों ने अच्छे से पकड़ा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर जल्द ही किली पॉल 5 मिलीयन फॉलोअर्स का आंकड़ा पार करने जा रहे हैं. किली पॉल ने बड़ी ही चालाकी से देश के हर कोने से अपने फैंस का चुनाव किया है. उन्होंने भोजपुरी से लेकर कन्नड़ और बॉलीवुड के हिट गानों और डायलॉग्स पर वीडियो बनाकर जनता का खूब दिल जीता है. किली पॉल की सबसे खास बात यह है कि वह वीडियो बनाने के बाद अपने फैंस के कमेंट पढ़ना नहीं भूलते हैं, जिसके चलते उन्हें आने वाली वीडियोस का आईडिया मिल जाता है. और वह ये करके अपने फैंस का दिल भी जीत जाते हैं.


यह भी पढ़ें- Pathaan से पहले भी एक साथ काम कर चुके हैं Shah Rukh Khan और John Abraham, चौंकाकर रख देगा यह वीडियो