Krrish फैंस को दिया Kili Paul ने तोहफा, गाय-भैंसों के बीच वीडियो बनाकर दिखाया देसी अंदाज
Viral Video: सोशल मीडिया पर किली पॉल की एक वीडियो जमकर वायरल हो रही है जिसमें वह ऋतिक रोशन की सुपरहिट फिल्म कृष के गाने पर गाय-भैंसों के बीच वीडियो बनाते नजर आए हैं.
![Krrish फैंस को दिया Kili Paul ने तोहफा, गाय-भैंसों के बीच वीडियो बनाकर दिखाया देसी अंदाज Kili Paul Dances on Hrithik Roshan superhit film Krrish song Chori chori chupke chupke see viral video Krrish फैंस को दिया Kili Paul ने तोहफा, गाय-भैंसों के बीच वीडियो बनाकर दिखाया देसी अंदाज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/14/d9760fe5dc6521fa812418862326baa91676346862227354_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kili Paul Dances on Krrish Song: सोशल मीडिया पर फिर एक बार अपनी स्पेशल डांस मूव्स दिखाते हुए किली पॉल अपनी नई वीडियो के साथ हाजिर हो चुके हैं. लेटेस्ट वीडियो में किली पॉल को ऋतिक रोशन की सुपरहिट फिल्म कृष के गाने पर ठुमके लगाते देखा जा सकता है. इस वीडियो में एक मजेदार बात यह भी देखने को मिली है कि किली पॉल (Kili Paul) ने इस वीडियो में अपना ठेठ अंदाज दिखाया है. गाय भैंसों के बीच वीडियो बनाते हुए किली पॉल खूब झूमते नजर आए हैं.
किली पॉल की सोशल मीडिया पर फैन फॉलोइंग बढ़ती जा रही है. बढ़ती फैन फॉलोइंग के साथ ही किली पॉल की रोजाना कोई ना कोई वीडियो वायरल होती नजर आती है. किली पॉल अच्छे से जानते हैं कि दर्शकों को अपनी ओर कैसा कंटेंट बनाकर अट्रैक्ट करना है. किली पॉल बॉलीवुड के तो बड़े फैन हैं ही साथ ही साथ उन्हें भोजपुरी और साउथ सिनेमा के गाने और डायलॉग्स पर भी वीडियो बनाते कई बार देखा गया है.
कृष के फैन बने किली पॉल
किली पॉल की इस वीडियो को साझा किए हुए 24 घंटे से भी कम का वक्त बीता है और इस वीडियो ने 43000 से भी ज्यादा फैंस का दिल चुरा लिया है. किली पॉल की ऐसी ही कई मजेदार वीडियोस रोजाना इंटरनेट पर वायरल होते हुए अलग-अलग लोगों को अपना फैन बना जाती हैं. वायरल हो रही इस वीडियो में किली पॉल ने जिस गाने पर डांस किया है उस गाने का टाइटल चोरी चोरी चुपके चुपके रखा गया है. इस गाने को श्रेया घोषाल और उदित नारायण ने गाया है.
View this post on Instagram
गाय-भैंसों के बीच किली पॉल ने बनाई वीडियो
वीडियो में किली पॉल हूबहू ऋतिक रोशन के स्टेप्स कॉपी करने की कोशिश की है. वैसे कहना पड़ेगा किली पॉल उनकी हूबहू कॉपी करने में कामयाब भी रहे हैं. ऋतिक रोशन के फैंस को किली पॉल की ये वीडियो बेहद पसंद आ रही है. किली पॉल बड़े-बड़े सितारों के गानों पर वीडियो बनाते हुए उनके फैंस पेज को अपना फैन बनाने की कोशिश करते हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए किली पॉल ने कैप्शन में लिखा- ओल्ड इस गोल्ड...जल्द ही किली पॉल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर 5 मिलीयन फॉलोअर्स का आंकड़ा पार करने जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: -Madhubala के हैं फैन...तो वैलेंटाइन डे के दिन OTT पर भूल से भी एक्ट्रेस की इन मूवीज को न करें मिस
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![उत्कर्ष सिन्हा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5c6284c66128684483541762eaadafa8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)