Salman Khan के रोमांटिक गाने पर आया Kili Paul का दिल, लेटेस्ट वीडियो में एक्टर का दिल हुआ बेकाबू
Viral video: सलमान खान के गाने पर हाल ही में किली पॉल ने एक वीडियो बनाकर साझा की है. जिसमें वह और उनकी बहन मजेदार गाने पर थिरकते नजर आ रहे हैं.
![Salman Khan के रोमांटिक गाने पर आया Kili Paul का दिल, लेटेस्ट वीडियो में एक्टर का दिल हुआ बेकाबू Kili Paul Dances on Salman Khan upcoming film kisi ka Bhai kisi ki Jaan song Naiyo Lagda Salman Khan के रोमांटिक गाने पर आया Kili Paul का दिल, लेटेस्ट वीडियो में एक्टर का दिल हुआ बेकाबू](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/04/2bcdc95419695fa38cd357781ba030ad1677902556779398_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kili Paul Latest video On salman khan Song: सोशल मीडिया पर किली पॉल एक जाना माना नाम बन चुके हैं. उनकी रोजाना कोई न कोई वीडियो वायरल होती नजर आती है. बॉलिवुड के चहीते सितारों के गानों पर वीडियो बनाते हुए किली पॉल ने बॉलीवुड के लाखों चाहने वालों का दिल जीता है. केवल बॉलीवुड ही नहीं किली पॉल को अक्सर भोजपुरी और टॉलीवुड सिनेमा के गानों पर भी वीडियो बनाते हुए देखा गया है. इंटरनेट के गलियारों पर जब भी कोई चीज ट्रेंड करती है उस चीज पर किली पॉल (Kili Paul) अपनी नजर बनाए रखते हैं और कुछ ही घंटों में वीडियो बनाकर साझा कर देते हैं. इन दिनों सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म किसी का भाई किसी की जान को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. सलमान खान के फैंस उनकी फिल्म देखने के लिए काफी इंतजार करते नजर आ रहे हैं.
सलमान खान के गाने पर थिरके किली पॉल
किली पॉल कि यह वीडियो फैंस को बेहद पसंद आ रही है. इस वीडियो में सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर किली पॉल और उनकी बहन नीमा पॉल सलमान खान के लेटेस्ट गाने पर लिप्सिंग तो करते नजर आ ही रहे हैं साथ ही उनके हुक स्टेप को भी फॉलो कर रहे हैं. वीडियो में नयो लगदा दिल गाना बैकग्राउंड में बजता सुनाई दे रहा है. किली पॉल की इस वीडियो को करीबन 40000 से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो तेजी से इंटरनेट के गलियारों पर वायरल होती नजर आ रही है. सलमान खान की फिल्म का ये सुपरहिट गाना हिमेश रेशमिया ने गाया है.
View this post on Instagram
किली पॉल अच्छे से जानते हैं दर्शकों को अपनी वीडियो के साथ कैसे एंटरटेन करना है. वह नामी सितारों के गानों पर वीडियो बनाते हुए चाहने वालों की बात सुनते भी है. और उनके दिए सजेशन को फॉलो भी करते हैं. सोशल मीडिया पर उनकी लगातार फैन फॉलोइंग बढ़ती जा रही है. केवल किली पॉल की ही नहीं बहन नीमा पॉल भी इंटरनेट के गलियारों पर तेजी से छाती नजर आ रही हैं. यह दोनों भाई बहन अक्सर अपनी मजेदार वीडियो के साथ चाहने वालों का खूब मनोरंजन करते हैं.
यह भी पढ़ें- YRKKH: पत्नी के नाम पर आरोही की जगह अक्षरा का नाम लेगा अभिमनन्यु, मंजरी करेगी घर में कलेश
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)