Kili Paul Latest Dance Video : सोशल मीडिया पर रोजाना हजारों लोग वायरल होते नजर आते हैं, लेकिन इनमें से कुछ ही लोग ऐसे होते हैं जिन्हें वायरल होने के साथ-साथ दर्शकों का बेशुमार प्यार मिलता है. ऐसे ही चुनिंदा लोगों में से एक हैं तंजानिया के रहने वाले किली पॉल (Kili Paul). किली पॉल ने अपनी दमदार वीडियो से दर्शकों को खूब एंटरटेन किया है. केवल बॉलीवुड ही नहीं किली पॉल ने भोजपुरी और साउथ सिनेमा के मजेदार गानों पर भी वीडियो बनाई है.


मजनू बने किली पॉल  


किली पॉल के साथ-साथ उनकी बहन नीमा पॉल भी मजेदार वीडियो में अपना दमदार स्टाइल दिखाती नजर आती हैं. लेकिन आज हम आपके लिए किली पॉल कि वह वीडियो लेकर आए हैं जिसमें वह मजनू की तरह घूमते नजर आ रहे हैं. हम जानते हैं यह इस बात पर यकीन कर पाना बेहद मुश्किल है लेकिन ये सच है. वीडियो में जिस तरह किली पॉल को मजनू की तरह घूमे देखा जा रहा है वह फैंस के लिए काफी शॉकिंग है.






वायरल हो रही वीडियो में किली पॉल सिद्धार्थ निगम के सुपरहिट गाने मजनू पर वीडियो बनाते नजर आए हैं. यूट्यूब पर यह गाना 53 मिलियन से भी ज्यादा बार सुना जा चुका है. यूट्यूब पर तो इस वीडियो ने धमाल मचाया ही है साथ ही किली पॉल की वीडियो ने भी इस गाने पर गर्दा उड़ा डाला है. वह वीडियो में मजनू की तरह घूमते नजर आ रहे हैं. मजेदार ठुमके लगाते हुए वो फैंस को भी डांस करने पर मजबूर कर रहे हैं. किली पॉल अपनी ऐसी ही कई मजेदार वीडियो से दर्शकों को रोजाना एंटरटेन करते हैं.


बीते साल से किली पॉल ने भारत में अपनी धाक जमाई हुई है. किली पॉल ने भारत के हर एक शख्स के दिल में उतरने के लिए एक धांसू प्लान बनाया है, जिस पर वह रोज काम कर रहे हैं. किली पॉल जैसे ही किसी फिल्मी नगरी का गाना अपनी वीडियो के लिए चूस करते हैं वैसे ही उस स्टार के चाहने वाले कमेंट बॉक्स में किली पॉल की तारीफों के पुल बांध देते हैं. अपने इन फैंस की बातों को सुनते हुए किली पॉल अपनी अगली वीडियो का आईडिया उन्हीं से मांगते हैं. दिन पर दिन बढ़ती जा रही किली पॉल की फैन फॉलोइंग यकीनन बेहद शानदार है.


यह भी पढ़ें- Rakhi Sawant के विवाद में कूदी Sherlyn Chopra, एक्ट्रेस के पति आदिल को बताया अपना ‘भाई’, कहा- ‘वह बंदा सुलझा हुआ है’