Kili Paul की वो कहानी जब उन्होंने किया था प्यार भरा इकरार, सुनिए उनकी मोहब्बत-ए-दास्तां
Kili Paul viral video : किली पॉल ने हाल ही में एक रोमांटिक वीडियो बनाकर शेयर की है जिसमें वह बारिश में इस वीडियो को शूट करते नजर आ रहे हैं...
![Kili Paul की वो कहानी जब उन्होंने किया था प्यार भरा इकरार, सुनिए उनकी मोहब्बत-ए-दास्तां Kili Paul viral video on trending songs see his killer expression and intense romantic video Kahani Suno 2 point 0 Kili Paul की वो कहानी जब उन्होंने किया था प्यार भरा इकरार, सुनिए उनकी मोहब्बत-ए-दास्तां](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/08/c25ff306754d7099f0a819cbb767db871675828137356354_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kili Paul Killer Expressions and Intense Romantic Video: किली पॉल ने बहन नीमा पॉल के साथ एक और धमाकेदार वीडियो साझा कर दिया है. वायरल हो रही इस वीडियो में किली पॉल अपने प्यार भरे इकरार का खुलेआम ऐलान करते नजर आ रहे हैं. तंजानिया के रहने वाले किली पॉल (Kili Paul) ने देशभर में खूब नाम कमा लिया है. किली पॉल बॉलीवुड से लेकर भोजपुरी और भोजपुरी से लेकर साउथ सिनेमा के सुपरहिट गाने और डायलॉग पर वीडियो बनाते नजर आते हैं. इन दिनों वह एक से एक सुपर हिट गाने पर वीडियो बनाते दिखाई दे रहे हैं. हाल ही में किली पॉल ने रोमांटिक वीडियो साझा की है जिसमें उनके किलर एक्सप्रेशंस लोगों के दिलों पर तीर चलाते नजर आ रहे हैं. किली ने इंटरनेट पर ट्रेंड हो रहे लेटेस्ट गाने 'कहानी सुनो 2.0' पर वीडियो बनाकर शेयर किया है.
किली पॉल ने किया प्यार का इकरार
वीडियो को देखने के बाद लग रहा है कि किल्ली पॉल को यह गाना बेहद पसंद है. वह पूरे एक्सप्रेशन और फील के साथ इस वीडियो को शूट करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए किली पॉल ने कैप्शन में लिखा- दिस सॉन्ग... रिमझिम होती बारिश में किली पॉल ने ये वीडियो शूट किया है. इस वीडियो को 29,000 से भी ज्यादा दर्शकों ने लाइक और शेयर किया है.
View this post on Instagram
बारिश में शूट किया रोमांटिक वीडियो
वैसे यह कोई पहली वीडियो नहीं हैं जिसमें किली पॉल ने अपना रोमांटिक अंदाज दिखाया हो, उनके किलर एक्सप्रेशंस हमेशा से ही लाखों लड़कियों के दिलों को घायल करते नजर आए हैं. किली पॉल ने बीते 1 साल में खूब नाम कमा लिया है. रोजाना इंटरनेट पर उनकी कोई ना कोई वीडियो वायरल होती नजर आती है. किली पॉल देश के सबसे कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस में भी एंट्री कर चुके हैं. दिन पर दिन किली पॉल की फैन फॉलोइंग देशभर में बढ़ती जा रही है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)