Kill Box Office Collection Day 2: राघव जुयाल और लक्ष्य लालवानी स्टारर एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'किल' 5 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. फिल्म को थिएटर्स में ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिल रहा है और बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है. 'कल्कि 2898 एडी' जैसी बड़ी साई-फाई फिल्म के पर्दे पर होते हुए 'किल' डटी हुई है और दो दिन में 3 करोड़ से ज्यादा कमा चुकी है.


सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक पहले दिन 'किल' ने 1.25 करोड़ रुपए के कलेक्शन के साथ ओपनिंग की थी. इस बहुत अच्छी ओपनिंग नहीं कहा जा रहा था. वहीं अब दूसरे दिन फिल्म के कलेक्शन में बढ़ोतरी हुई है और इसने 1.90 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है. दो दिन में 'किल' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल 3.15 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है.






छोटे बजट की फिल्म है 'किल'
बता दें कि राघव जुयाल और लक्ष्य लालवानी की फिल्म 'किल' महज 10 से 20 करोड़ रुपए के बजट में बनी है. ऐसे में फिल्म के लिए हर रोज 1-2 करोड़ रुपए का कलेक्शन भी अच्छा माना जा रहा है. वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो पहले दिन फिल्म ने1.50 करोड़ रुपए कमाए थे. वहीं अभी दूसरे दिन के आंकड़े सामने नहीं आए हैं.


अब तक की सबसे वायलेंट बॉलीवुड फिल्म!
निखिल नागेश भट्ट के डायरेक्शन में बनी 'किल' को अब तक की सबसे वायलेंट बॉलीवुड फिल्म कहा जा रहा है. फिल्म को करण जौहर और गुनीत मोंगा ने प्रोड्यूस किया है.


'किल' की स्टारकास्ट
'किल' के स्टारकास्ट की बात करें तो फिल्म में लक्ष्य लालवानी और राघव जुयाल लीड रोल्स में हैं. वहीं तान्या मानिकतला, अभिषेक चौहान, आशीष विद्यार्थी, हर्ष छाया और अद्रिजा सिन्हा भा अहम भूमिका निभाते नजर आए हैं. खास बात ये है कि जॉन विक के मेकर्स ने इस फिल्म के कॉपीराइट खरीद लिए हैं और अब जल्द ही इसका हॉलीवुड में रीमेक बनाया जाएगा.


ये भी पढ़ें: Salman Khan ने आधी रात को सेलिब्रेट किया MS Dhoni का जन्मदिन, फोटो शेयर कर लिखा- 'हैप्पी बर्थडे कप्तान साहब'