'द लंचबॉक्स के दौर को याद कर इमोशनल हुईं गुनीत मोंगा, बोलीं - 'कान्स में इरफ़ान खान का कमरा बुक कराने के नहीं थे पैसे'
Guneet Monga: दिवंगत एक्टर इरफान खान की फिल्म फिल्म ‘द लंच बॉक्स’ पर बात करते हुए गुनीत मूंगा ने कहा कि, जब फिल्म कान्स में गई थी तो हमारे पास इरफान खान का कमरा बुक कराने के भी पैसे नहीं थे.
!['द लंचबॉक्स के दौर को याद कर इमोशनल हुईं गुनीत मोंगा, बोलीं - 'कान्स में इरफ़ान खान का कमरा बुक कराने के नहीं थे पैसे' Kill Guneet Monga recalls The Lunchbox says I didnt have money to book Irrfan Khan room 'द लंचबॉक्स के दौर को याद कर इमोशनल हुईं गुनीत मोंगा, बोलीं - 'कान्स में इरफ़ान खान का कमरा बुक कराने के नहीं थे पैसे'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/14/c6078f5de4e9e49ccd5a0558b17baab31694711590010276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Guneet Monga On The Lunchbox: ऑस्कर अवॉर्ड विनर फिल्ममेकर गुनीत मोंगा ‘किल’ को लेकर एक बार फिर चर्चा में बनी हुई है. हाल ही में जब वो टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में पहुंची थी तो उन्होंने फिल्म ‘द लंच बॉक्स’ को लेकर बात की. जिसको 10 साल पूरे हो चुके है. इस फिल्म में दिवगंत एक्टर इरफान खान नजर आए थे. गुनीत ने उस दौर को याद करते हुए खुलासा किया कि कान्स फिल्म फेस्टिवल में फिल्म के प्रीमियर से पहले उनके पास बिल्कुल भी पैसे नहीं थे.
गुनीत मोंगा ने शेयर किया ‘द लंचबॉक्स’ का किस्सा
गुनीत ने कहा था कि, “हमने बहुत ईमानदारी से द लंचबॉक्स बनाई थी, जब फिल्म कान्स फिल्म फेस्टिवल में जा रही थी तो मैं बहुत एक्साइटिड थी.लेकिन हमारे पास कान्स जाने के लिए पैसे नहीं थे..यहां तक कि इरफान सर का कमरा बुक करवाने में भी उस वक्त हम काफी घबरा रहे थे. तभी अचानक जो हमारा सेल्स एजेंट था उसके पास एक और बड़ी फिल्म थी. जिसकी एक्ट्रेस ने कान्स में आने इनकार कर दिया औऱ हमें उनका लग्जरी रूम फ्री में मिल गया और वो हमने इरफान सर को दे दिया.”
गुनीत के बारे में करण जौहर ने कही ये बात
वहीं गुनीत के साथ वहां मौजूद करण जौहर ने भी उन दिनों को याद करते हुए कहा कि, “मैं उस दिन कान्स फिल्म फेस्टिवल में डिनर ले रहा था. तभी एक जिंदादिल, युवा लड़की मेरे पास आई और कहा कि उसने ‘बॉम्बे टॉकीज’ में अनुराग कश्यप के चैप्टर ‘मुरब्बा’ का निर्माण किया है. लेकिन यहां मैं आपको ये बताने आई हूं कि ‘द लंचबॉक्स’ भी मैंने ही बनाई है. तो मैं चाहती हूं कि आप इस खूबसूरत फिल्म को देखें. तब मेरे दिमाग में पहली चीज़ थी, 'लंचबॉक्स..?''
कैसी है करण जौहर की ‘किल’
वहीं बात करें गुनीत मोंगा और करण जौहर की फिल्म ‘किल' की तो ये फिल्म धर्मा प्रोडक्शंस और सिख्या एंटरटेनमेंट ने मिलकर बनाई है. ये एक एक्शन थ्रिलर है. जिसमें लक्ष्य, राघव जुयाल और तान्या मानिकतला अहम किरदारों में नजर आने वाले हैं.
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)