Kim Kardashian और Kanye West के बीच तलाक का समझौता पूरा, कोर्ट ने दोनों के सामने रखी ऐसी-ऐसी शर्तें
Kim Kardashian Kanye West Divorce settlement: किम कार्दशियन और कान्ये वेस्ट के तलाक को लेकर सेटलमेंट पूरा हो गया है. समझौते के अनुसार, दोनों को बच्चों के खर्चों का आधा-आधा भुगतान करना पड़ेगा.
![Kim Kardashian और Kanye West के बीच तलाक का समझौता पूरा, कोर्ट ने दोनों के सामने रखी ऐसी-ऐसी शर्तें Kim Kardashian and Kanye West divorce settlement Rapper will pay ex wife 200000 dollar a month in child support Kim Kardashian और Kanye West के बीच तलाक का समझौता पूरा, कोर्ट ने दोनों के सामने रखी ऐसी-ऐसी शर्तें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/30/a9f123ce0fdf7ecfde7cabf3fb450c111669796575232612_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kim Kardashian Kanye West Divorce Settlement: हॉलीवुड के पॉपुलर रैपर कान्ये वेस्ट (Kanye West) और रिएलिटी टीवी स्टार किम कार्दशियन (Kim Kardashian) के बीच तलाक का समझौता पूरा हो गया है. समझौते के एक हिस्से के रूप में कान्ये वेस्ट बच्चे के लिए किम को हर महीने 200,000 डॉलर का भुगतान करेंगे. अदालत के दस्तावेजों में यह कहा गया है कि पूर्व कपल को अपने चार बच्चों के साथ संयुक्त कस्टडी मिलेगी.
उठानी पड़ेगी बच्चों की पढ़ाई की जिम्मेदारी
अपने चार बच्चों के रहने के खर्च के अलावा, कान्ये उनकी पढ़ाई में होने वाले खर्च के 50 प्रतिशत की जिम्मेदारी उठाएंगे. दोनों के बच्चों की उम्र 3 से 9 साल के बीच है. यदि अब दोनों के बीच कभी भी अपने चार बच्चों में से किसी एक के संबंध में विवाद होता है, तो उन्हें समझौते के अनुसार मध्यस्थता में शामिल होना पड़ेगा. हालांकि, यदि उनमें से एक भाग लेने में विफल रहता है, तो दूसरा पक्ष निर्णय लेने वाला बन जाएगा.
साल 2014 में रचाई थी शादी
इसके अलावा जहां तक प्रॉपर्टी का सवाल है, तो इसका बंटवारा कान्ये और किम के शादी से पहले के समझौते के अनुरूप है. किम कार्दशियन और कान्ये वेस्ट ने दो सालों तक डेट करने के बाद साल 2014 में धूमधाम से एक-दूसरे से शादी की थी. वहीं, फिर शादी के सात सालों बाद साल 2021 में किम ने तलाक के लिए याचिका दायर की थी.
चर्चा में रहा किम को लेकर कान्ये का ये बयान
बताते चलें कि पिछले महीने अक्टूबर में कान्ये वेस्ट (Kanye West) ने किम कार्दशियन (Kim Kardashian) को लेकर एक ऐसा बयान दिया था, जो काफी चर्चा में रहा. दरअसल, कान्ये वेस्ट ने पियर्स मॉर्गन के साथ इंटरव्यू के दौरान कहा, 'मैं उन्हें पूरी लाइफ प्यार करूंगा. मैं हर मुश्किल समय में उन्हें प्रोटेक्ट करूंगा'. इस तरह कान्ये की बातों से पता चलता है कि उनके दिल में किम के लिए हमेशा प्यार रहेगा.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)