Kim Kardashian Unknown Facts: वह टीवी स्टार हैं, अमेरिकन मॉडल हैं, बिजनेस वूमेन भी हैं और सोशलाइट भी.. ग्लैमर की दुनिया से उनका ताल्लुक बचपन से ही रहा, क्योंकि उनके पिता रॉबर्ट कार्दशियन अमेरिका के बड़े वकीलों में शुमार रहे, जबकि मां क्रिस जेनर जानी-मानी सेलिब्रिटी हैं. बात हो रही है किम कार्दशियन की, जिन्होंने 21 अक्टूबर 1980 के दिन इस दुनिया में पहला कदम रखा था. बर्थडे स्पेशल में हम आपको किम कार्दशियन की जिंदगी के चंद किस्सों और विवादों से रूबरू करा रहे हैं.
किम का पूरा परिवार सेलिब्रिटी
पिता जाने-माने वकील और मां दिग्गज सेलिब्रिटी. कुल मिलाकर कहा जाए तो किम कार्दशियन ने ग्लैमर की दुनिया बचपन से ही देखी, जिसका नतीजा यह हुआ कि उन्होंने भी इस दुनिया की ओर बेहद आसानी से अपने कदम बढ़ा दिए. आलम यह है कि उनके परिवार को अमेरिका के सबसे ताकतवर परिवारों में एक माना जाता है, लेकिन इस परिवार से ताल्लुक रखने वाली किम कार्दशियन अपने काम के साथ-साथ विवादों को लेकर भी सुर्खियों में रहीं.
वायरल हो चुका निजी टेप
किम कार्दशियन ने अपनी अदाओं से जितनी सुर्खियां बटोरी हैं, उससे ज्यादा वह अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में रही हैं. साल 2007 के दौरान उनका एक निजी टेप वायरल हुआ था, जिसमें वह सिंगर रे जे. के साथ नजर आई थीं. इस टेप के बाद कार्दशियन परिवार के बारे में पूरी इंडस्ट्री में बातें होने लगीं, लेकिन किम पर इसका कोई भी फर्क नहीं पड़ा.
जब बिंदास फोटोशूट से लगा दी आग
किम कार्दशियन अपने बिंदास फोटोशूट को लेकर भी सुर्खियों में रह चुके हैं. दरअसल, उन्होंने एक फोटोशूट ऐसा कराया था, जिसमें उन्होंने अपने हिप पर शैंपेन का गिलास रखा था. एक मैग्जीन के कवर पर छपी इस तस्वीर ने काफी ज्यादा सुर्खियां बटोरी थीं. वहीं, प्लेबॉय मैग्जीन के लिए तो उन्होंने इतना ज्यादा बिंदास फोटोशूट करा लिया कि उनकी काफी ज्यादा आलोचना भी हुई थी.
तीन-तीन शादी कर चुकीं किम कार्दशियन
विवादों के साथ-साथ निजी जिंदगी को लेकर भी किम कार्दशियन सुर्खियों में रह चुकी हैं. उन्होंने अब तक तीन-तीन बार शादी रचाई है. सबसे पहले उन्होंने डैमन थॉमस के साथ साल 2000 के दौरान रिश्ता जोड़ा, लेकिन 2004 में उनका तलाक हो गया. इसके बाद साल 2011 में किम की जिंदगी में क्रिस हम्फ्रीज की एंट्री हुई, लेकिन दो साल बाद ही यानी 2013 में यह रिश्ता भी खत्म हो गया. इसके बाद किम ने 2014 में कायने वेस्ट को अपना हमसफर बनाया, लेकिन 2022 में यह रिश्ता भी टूट गया.
Zeenat Aman ने इजराइल और फिलिस्तीन के बीच चल रही जंग पर किया रिएक्ट, बोलीं- 'मैं चुप नहीं रह सकती'